UP Board Exam 2021 Date Sheet: 8 मई से शुरू होगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा, जारी हुई नई डेटशीट
Advertisement
trendingNow1880503

UP Board Exam 2021 Date Sheet: 8 मई से शुरू होगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा, जारी हुई नई डेटशीट

UP Board Exam 2021 Date Sheet: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की डेटशीट (UP Board High School and Intermediate Date Sheet 2021) जारी हो चुकी है. ये परीक्षाएं (UP Board Exam 2021) 8 मई से शुरू हो जाएंगी और दोनों परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी विषय से की जाएगी.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 डेटशीट

नई दिल्ली: UP Board Exam 2021 Date Sheet: लंबे इंतजार के बाद यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीखें (UP Board High School and Intermediate Exam 2021 Date Sheet) घोषित कर दी हैं. पहले ये परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थीं लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) को देखते हुए इन्हें मई में शुरू किया जा रहा है. अब यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (UP Board Exam 2021) 8 मई 2021 से शुरू होंगी.

  1. यूपी बोर्ड ने जारी की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की डेटशीट
  2. 8 मई 2021 से शुरू होगी परीक्षा
  3. राज्य में पंचायत चुनाव के कारण हुई देरी

जारी हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 का नया शेड्यूल

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा (UP Board Class 10th Exam 2021) 8 मई 2021 से शुरू होकर 28 मई को खत्म होगी. पिछले साल की तरह इस बार भी 10वीं की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएंगी. वहीं, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं (UP Board Class 12th Exam 2021) 8 मई 2021 से शुरू होकर 28 मई 2021 तक चलेंगी. 2020 की ही तरह यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं इस साल भी 15 कार्य दिवसों में संपन्न कराई जाएंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने पूरा टाइम टेबल (UP Board 10th 12th Date Sheet 2021) जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें- सीबीएसई बोर्ड ने जारी किए सैंपल पेपर, इस लिंक से सबसे पहले करें चेक

शासन ने दिए जरूरी निर्देश

यूपी बोर्ड (UP Board) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने परीक्षाओं को बिना नकल के आयोजित कराने के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. सभी तैयारियों को ठीक ढंग से कराने के लिए शासन ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को जरूरी आदेश दिए हैं. कुल 5603813 स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं (UP Board High School and Intermediate Exam 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा का टाइम टेबल (UP Board 10th Exam Time Table 2021)

साल 2021 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा (UP Board High School Exam 2021) के लिए कुल 2994312 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें से 1674022 छात्र हैं और 1320290 छात्राएं. देखिए यूपी बोर्ड 10वीं का टाइम टेबल (UP Board Class 10th Date Sheet 2021).

8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - हिंदी, प्रारंभिक हिंदी
10 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 तक) - संगीत गायन
11 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गृह विज्ञान
12 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - चित्रकला, रंजनकला
12 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - कंप्यूटर
13 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - संस्कृत
13 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 तक) -  संगीत वादन
17 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - अंग्रेजी
18 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - वाणिज्य
19 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - सामाजिक ज्ञान
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - कृषि
20 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 तक) - मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
22 मई  (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - विज्ञान
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गणित

यह भी पढ़ें- मार्कशीट में हर 'C' का मतलब फेल नहीं, CBSE के छात्रों के लिए राहत भरी खबर

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का टाइम टेबल (UP Board 12th Exam Time Table 2021)

साल 2021 में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (UP Board Intermediate Exam 2021) के लिए कुल 2609501 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं. इनमें से 1473771 छात्र हैं और 1135730 छात्राएं. देखिए यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 का टाइम टेबल (UP Board Class 12th Date Sheet 2021).

8 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - हिंदी, सामान्य हिंदी
11 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - बहीखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए), भूगोल
12 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान
13 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल (वाणिज्य वर्ग के लिए)
17 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र
18 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - अंग्रेजी
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी
20 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - रसायन विज्ञान, इतिहास
22 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र
22 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - जीव विज्ञान और गणित
24 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - समाजशास्त्र
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए)
25 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
27 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - संस्कृत
28 मई (दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे) - नागरिक शास्त्र

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news