मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित 142 विद्यालयों में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराने की तैयारी जोरों पर चल रही है. बागपत के विद्यालयों में 29 हजार 752 परीक्षार्थी ही पंजीकृत हैं. जिसमें 10वीं के 15180 और 12वीं के 14572 छात्र-छात्राएं शामिल है.
Trending Photos
नई दिल्ली. UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए अधिकारियों ने प्रस्तावित एग्जाम सेंटर का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बागपत जिले डीएम ने तहसील क्षेत्रों के केंद्रों का सत्यापन कराने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की है, जोकि सत्यापन कार्य जुटी है. परीक्षा केंद्र पर नकल न हो, इसको लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित 142 विद्यालयों में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराने की तैयारी जोरों पर चल रही है. बागपत के विद्यालयों में 29 हजार 752 परीक्षार्थी ही पंजीकृत हैं. जिसमें 10वीं के 15180 और 12वीं के 14572 छात्र-छात्राएं शामिल है.
वहीं, राज्य में अन्य परीक्षा केंद्रों का भी सत्यापन जोरों के साथ किया जा रहा है. विभिन्न रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का एलान 20 से 25 दिसंबर तक कर दिया जाएगा.
इसके अलावा विस्तृत टाइम टेबल जनवरी के पहले सप्ताह तक जारी किया जाएगा. टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. इसकी वजह से बोर्ड परीक्षा की तारीखों पर भी संशय बना हुआ है.
WATCH LIVE TV