UPSC NDA 2021: प्रवेश पत्र ही होगा Curfew Pass, #NDApostpone ट्रेंड के बीच देनी होगी परीक्षा
Advertisement
trendingNow1885820

UPSC NDA 2021: प्रवेश पत्र ही होगा Curfew Pass, #NDApostpone ट्रेंड के बीच देनी होगी परीक्षा

कल यानी 18 अप्रैल 2021, रविवार को यूपीएससी एनडीए 2021 (UPSC NDA 2021) की परीक्षा है. ज्यादातर क्षेत्रों में लगे वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) के कारण परीक्षार्थी इसे पोस्टपोन (UPSC NDA Postponed Or Not) कराने की मांग कर रहे हैं.

UPSC NDA 2021

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Corona Cases In India) के भयावह आंकड़ों ने सभी को डरा दिया है. दिल्ली में शनिवार-रविवार का वीकेंड लॉकडाउन (Delhi Weekend Lockdown) लगा दिया गया है, महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन (Maharashtra Lockdown) लगा हुआ है और यूपी में रविवार को कोरोना लॉकडाउन (UP Sunday Lockdown) की घोषणा की जा चुकी है. इसीलिए ज्यादातर परीक्षाएं कैंसिल या स्थगित (Exam 2021 Postponed) कर दी गई हैं. इसी बीच कल यानी 18 अप्रैल 2021 को यूपीएससी एनडीए 2021 (UPSC NDA 2021) की परीक्षा होनी है.

  1. कल आयोजित होगी UPSC NDA 2021 परीक्षा
  2. एडमिट कार्ड को ही माना जाएगा कर्फ्यू पास
  3. अभी तक परीक्षा पोस्टपोन होने की घोषणा नहीं

प्रवेश पत्र ही बनेगा कर्फ्यू पास

जिन उम्मीदवारों के क्षेत्र में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगा हुआ है, उनके लिए यूपीएससी एनडीए परीक्षा (UPSC NDA 2021) का प्रवेश पत्र ही कर्फ्यू पास (Curfew Pass) बनेगा. वे अपना प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं. हालांकि सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क (Mask) लगाना अनिवार्य रहेगा. जिन परीक्षार्थियों को सर्दी-खांसी या कोविड-19 का कोई भी लक्षण (Covid 19 Symptoms) है, उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते कहर के बीच स्थगित हुई ICSE, ISC बोर्ड परीक्षा, जानिए लेटेस्ट अपडेट

यूपीएससी एनडीए 2021 परीक्षा गाइडलाइंस (UPSC NDA 2021 Exam Guidelines)

सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

1. OMR शीट (आंसर शीट) भरने के लिए ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन (Black Ball Point Pen) लेकर आएं.
2. अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर लाएं. इसके साथ फोटो आईडी कार्ड लाना न भूलें.
3. अगर फोटो स्पष्ट नहीं है या फिर एडमिट कार्ड पर लगी हुई नहीं है तो अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लाएं.
4. परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे. गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
5. सभी परीक्षार्थी अपने साथ मास्क जरूर लाएं. बिना मास्क पहने किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी. आप अपने साथ सैनिटाइजर (Sanitizer) की छोटी शीशी भी ला सकते हैं. परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) समेत कोविड-19 बचाव संबंधी सभी गाइडलाइंस (Covid 19 Guidelines) का पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें- NEET PG 2021 Postponed: स्थगित हुई नीट 2021 परीक्षा, Dr. Harsh Vardhan ने ट्वीट कर दी जानकारी

परीक्षा कैंसिल कराने के लिए छिड़ी मुहिम

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Cases In India) बढ़ता जा रहा है. स्थिति को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं के अलावा NEET PG 2021 भी स्थगित (NEET PG 2021 Postponed) कर दी गई है. ऐसे में यूपीएससी एनडीए 2021 (UPSC NDA 2021 Postponed Or Not) के परीक्षार्थी भी ट्विटर (Twitter) पर #NDApostpone हैशटैग के साथ परीक्षाओं को पोस्टपोन (UPSC NDA 2021 Postpone) कराने की मांग की जा रही है. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.

परीक्षा से कहां होगा सेलेक्शन

यह परीक्षा आर्मी (Army), नेवी (Navy) और एयरफोर्स (Airforce) में 400 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. इनमें एनडीए के लिए 370 उम्मीदवारों (आर्मी में 208, नेवी में 42, एयर फोर्स में 120) को सेलेक्ट किया जाएगा. वहीं, नेवल एकेडमी (10 प्लस 2 कैडेट एंट्री स्कीम) के लिए 30 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news