उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा. जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश टीईटी का एग्जाम 28 नवंबर को पेपर लीक के चलते रद्द कर दिया गया था. पेपर लीक होने की वजह से राज्य सरकार की खूब किरकिरी भी हुई थी. अब यह एग्जाम कल यानि कि 23 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा. फिर से पेपर लीक न हो, इसलिए राज्य सरकार की तरफ से कड़ी तैयारियां की गई हैं. वहीं, परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है, जिन्हें अभ्यर्थियों को जरूर जान लेना चाहिए. ऐसे में एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइंस आइए जानते हैं यहां....
इन बातों का रखें ध्यान
- अभ्यर्थियों को UPTET परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा.
- एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले यूपीटेट एडमिट कार्ड (UPTET admit card) की हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें. क्योंकि बिना इसके प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- अभ्यर्थी अपने साथ एक फोटो आईडी कार्ड जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक जरूर ले जाएं.
- परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, पेजर, लॉग टेबल और स्लाइड रूलर आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज भूलकर भी न ले जाएं.
जरूरी दिशा-निर्देश
- एग्जाम के दौरान कोरोना के चलते अभ्यर्थियों को फेस मास्क या फेस शील्ड लगाना अनिवार्य होगा.
- परीक्षार्थियों को चेक करते समय परीक्षा केंद्र प्रभारी को अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
- एग्जाम सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा. जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा.