UPSC Preparation Tips: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देने कि लिए जरूरी नहीं है कि आपकी मैथ्स और साइंस बहुत अच्छी हो. आपने कक्षा 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास की हो, आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.
Trending Photos
UPSC Preparation Tips: दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) को आज कौन नहीं जानता. देश भर में उनकी ना जाने कितनी फैन फॉलोइंग है. वे UPSC की कोचिंग और अपनी मोटिवेशनल बातों के लिए काफी फेमय हैं. इसके अलावा वे UPSC से जुड़ी तमाम टिप्स छात्रों के साथ समय-समय पर साझा करते रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था, जिसमें वे यह बता रहे हैं कि एक छात्र किस क्लास से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
इस समय शुरू कर दें तैयारी
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे यह सवाल किया गया कि एक छात्र जो बड़ा होकर IAS या IPS ऑफिसर बनना चाहता है, उसे किस क्लास से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. ऐसे में उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो छात्र स्कूल में है और भविष्य में यह परीक्षा देने की सोच रहे, तो उन छात्रों को फिलहाल कक्षा 12वीं तक करनी चाहिए. हालांकि, उन छात्रों को यह जरूर पता होना चाहिए कि उन्हें आगे किस फील्ड में जाना है और कैसे अपना करियर बनाना है.
कोई भी दे सकता है एग्जाम
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि UPSC की परीक्षा देने कि लिए जरूरी नहीं है कि आपकी मैथ्स या साइंस बहुत अच्छी हो. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कक्षा 12वीं कि स्ट्रीम से पास की है या फिर ग्रेजुएशन में आपके पास कौन से विषय थे. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट एक उम्मीदवार इस परीक्षा को दे सकता है, लेकिन इस परीक्षा को देने और इसे पास करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपकी लैंग्वेज पर अच्छी पकड़ हो.
तैयारी के लिए ये समय सबसे बेस्ट
अगर आप लगातार डिसिप्लिन के साथ इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, तो आपको कॉलेज से तीन से चार के दौरान ही थोड़ा-थोड़ा समय निकाल कर पूरा सिलेबस खत्म कर देना चाहिए. इसके अलावा जो छात्र ऐसा नहीं कर सकते, वे ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर या सेमेस्टर से यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे