Current Affairs: क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा आम किसी देश में पैदा होता है? इस स्थान पर है भारत
Advertisement
trendingNow1915084

Current Affairs: क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा आम किसी देश में पैदा होता है? इस स्थान पर है भारत

आज के Current Affairs पैकेज में हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा आम किसी देश में पैदा होता है?

Current Affairs: क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा आम किसी देश में पैदा होता है?  इस स्थान पर है भारत

नई दिल्ली: आम का सीजन चल रहा है. बाजार में बदामी से लेकर लंगड़ा तक मिलने लगा है. लोग चांव से खा रहे हैं. लेकिन आम के स्वाद के अलावा इस वक्त उसका उत्पादन भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, यह एक ऐसा और क्षेत्र हैं, जहां भारत को सीधे चीन से टक्कर मिल रही है. ऐसे में आज के Current Affairs पैकेज में हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा आम किसी देश में पैदा होता है?

ये भी पढ़ें- Knowledge: समोसे से लेकर पराठे में शामिल होने वाला आलू इंडियन नहीं है, जानिए पूरा इतिहास

भारत को माना जाता है आम की जन्मस्थली
आम की पैदाईश की शुरुआत भारत से ही मानी जाती है. इसका इतिहास कम से कम 4,000 साल पुराना है. बताया जाता है कि भारत से ही निकलकर आम धीरे-धीरे पूरी दुनिया में पहुंचा. आज के समय में भारत से कई देशों को आम भेजे जाते हैं. खासकर दशहरी, चौसा और अल्‍फांसो की काफी मांग है. 

सबसे ज्यादा आम का उत्पादन कहां होता है? 
आम के उत्पादन के मामले में भी भारत फिलहाल नंबर वन है. लेकिन चीन दूसरे नंबर पर मौजूद है और जोरदार टक्कर दे रहा है. हालांकि, गुणवत्ता और साख के मामले में भारत काफी आगे है. खाद्य एवं कृषि संगठन के आंकड़ें के मुताबिक, दुनिया में पांच करोड़ टन आम का उत्पादन होता है. जिसमें से दो करोड़ टन भारत में ही पैदा होता है. इसके अलावा चीन 50 लाख टन आम का उत्पादन करता है. तीसरे नंबर पर थाईलैंड है. चौथे और पांचवें पर क्रमशः इंडोनेशिया और मैक्सिको मौजूद हैं. 

चीन से क्यों है खतरा
दरअसल, चीन में आम की क्वालिटी भले उस स्तर की ना हो, लेकिन निर्यात करने व्यवस्था काफी जबरदस्त है. इसके अलावा अमेरिका जैसे बाजार में कुछ समय पहले कीटनाशक के इस्तेमाल की वजह से भारतीय आम पर बैन लग गया था, हालांकि इसे सुलझा लिया गया. वहीं, फिलीपिंस जैसे देश आम की सेल्फ लाइफ बढ़ाने पर काम रहे हैं. आम के निर्यात का जो बाजार है, वहां काफी टक्कर देखने को मिल रही है. 

Trending news