सबा कमर अपने चैनल पर वह कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो खूब देखा जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) कोरोना काल में खुद को बिजी रखने की कोशिश कर रही हैं. दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) संग 'हिंदी मीडियम' फिल्म में नजर आ चुकीं सबा कमर ने एक यू ट्यूब चैनल की शुरूआत की है. अपने चैनल पर सबा कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो खूब देखा जा रहा है.
इस वीडियो में सबा ने लोगों को बताया है कि किस तरह से बहू की शक्ल में लोगों को नौकरानी चाहिए होती है और किस तरह से लड़कियों को प्यार नहीं बल्कि कारोबार का एक जरिया मान लिया जाता है. सबा ने कहा कि अब समय आ गया है कि शादीशुदा महिलाओं से जुड़े घिसे-पिटे स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा जाए. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी करो, कारोबार नहीं. सबा के इस वीडियो को 3 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में सबा ने अपने रिलेशनशिप से जुड़े कुछ कड़वे अनुभवों को भी साझा किया था. उन्होंने कहा था कि लड़कियों को बचपन से सिखाया जाता है कि प्रेमी या पति को छोड़ने से बेहतर मर जाना होता है. इस बात से मेरी लाइफ के 8 साल खराब हो गए.
सबा ने आगे कहा था कि वह मुझसे झूठ बोलता रहा और मेरा शोषण करता रहा, लेकिन बाद में मुझसे माफी मांग लेता था. आपको बता दें कि सबा कमर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, यही कारण है कि इंस्टाग्राम पर उनके 30 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.