Advertisement
trendingNow1529171

नए अवतार में नजर आए दिनेशलाल यादव, देखिए निरहुआ का एक और धमाकेदार VIDEO

इस फिल्‍म का ट्रेलर देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि निरहुआ एक बार फिर से भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं.

13 जून को सिनेमाघरों में रिलाज होगी फिल्म 'जय वीरू' (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)
13 जून को सिनेमाघरों में रिलाज होगी फिल्म 'जय वीरू' (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: आजमगढ़ से भाजपा प्रत्‍याशी और जुबलीस्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्‍म ‘जय वीरू’ का ट्रेलर आउट होते ही वायरल हो गया है. इस फिल्‍म का ट्रेलर वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है, जिसे 10 दिन के अंदर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्‍म का ट्रेलर देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि निरहुआ एक बार फिर से भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं. ट्रेलर बताता है कि ‘जय वीरू’ एक बेहद एंटरटेनिंग रोमांटिक, कॉमेडी और एक्‍शन वाली फिल्‍म है. इसमें निरहुआ के साथ आम्रपाली का जलवा फिर एक बार देखने को मिल रहा है, तो हैदराबाद के सुपरस्‍टार मस्‍त अली (सलीम फेकू) और निशा सिंह की जोड़ी भी काफी आकर्षक लगी है.

13 जून को रिलाज होगी फिल्म
दावे के अनुसार, मुस्‍कान मूवी इंडिया प्रा.लि. और सरकार प्रोडक्‍शन निर्मित फिल्‍म ‘जय वीरू’ की मेकिंग में लेखक-निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग अपनी कोशिशों में सफल रहे हैं, लेकिन ये तब पता चलेगा, जब फिल्‍म सिनेमाघरों में होगी. वैसे ट्रेलर रिलीज के साथ फिल्‍म के रिलीज का डेट भी अनाउंस कर दिया गया है, जो 13 जून है. 13 जून से यह फिल्‍म देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, ट्रेलर को मिले रिस्‍पांस के बाद फिल्‍म के निर्माता नासिर जमाल और इरफान जफर (मंटो) ने खुशी जाहिर की और कहा कि हमने बेहद अच्‍छी फिल्‍म बनाई है, जिसकी एक झलक ट्रेलर के जरिये देखा जा सकता है. साथ ही हमने फिल्‍म को रिलीज करने की तैयारी भी पूरी कर ली है.

दर्शकों का मिला शानदार रिस्पॉन्स
आपको बता दें कि ट्रेलर आउट होने के बाद दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स आना शुरू हो गया. दर्शकों ने यू-ट्यूब पर कमेंट बॉक्‍स में जाकर जहां फिल्‍म के लिए बेसब्री का इजहार किया, वहीं भोजपुरी के अन्‍य अभिनेताओं के नाम से बने फैंस क्‍लब से भी फिल्‍म को बधाई व शुभकामनाएं दी गई. मो परवेज नाम के एक यूजर ने लिखा कि वे मस्‍त अली के बड़े फैन हैं और उनकी साउथ की फिल्‍मों को वे आठ साल से देख रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी पर्दे पर उनको देखने को लेकर एक्‍साइटेड हूं. सरोज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि निरहुआ की फिल्‍म ब्‍लॉक बस्‍टर होगी. कई लोगों को निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी खूब पसंद आ रही है.

Add Zee News as a Preferred Source

बहरहाल, अब फिल्‍म ‘जय वीरू’ का इंतजार पूरी इंडस्‍ट्री को है, जिसकी शूटिंग हैदराबाद फिल्‍म सिटी में हुई है. 'जय वीरू' के निर्माता नासिर जमाल और इरफान जफर (मंटो) हैं. फिल्‍म के लेखक - निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग हैं. फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, हैदराबाद के सुपर स्‍टार मस्‍त अली (सलीम फेकू), आम्रपाली दुबे, निशा सिंह, प्रकाश जैश, आर के मामा, तबर, गोपाल राय, रागिनी, मंटो और नरेंद्र शर्मा लीड रोल में हैं. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. डीओपी प्रकाश का है. म्‍यूजिक धनंजय मिश्रा, बैकग्राउंड म्‍यूजिक डायरेक्‍टर जेबू, एक्‍शन सी एच रामकृष्‍ण, एडिटर संतोष हरवाडे, कोरियोग्राफी राम देवन व दिलीप, आर्ट शेरा का है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Pratik Shekhar

भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता के स्टूडेंट रहे प्रतीक शेखर पत्रकारिता की क्षेत्र में पिछले 7 सालों से सक्रिय हैं. डिजिटल मीडिया की दुनिया में शानदार कामो...और पढ़ें

TAGS

Trending news