विंग कमांडर अभिनंदन पर पवन सिंह का यह गाना इंटरनेट पर मचा रहा धूम, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1503339

विंग कमांडर अभिनंदन पर पवन सिंह का यह गाना इंटरनेट पर मचा रहा धूम, देखें VIDEO

पवन सिंह भोजपुरी फिल्म जगत के काफी पॉपुलर सिंगर और एक्टर में से एक हैं.

अपनी आगामी फिल्‍म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को लेकर पवन सिंह काफी उत्‍साहित हैं (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के पावरस्‍टार पवन सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को लेकर काफी व्यस्त हैं. पवन सिंह भोजपुरी फिल्म जगत के काफी पॉपुलर सिंगर और एक्टर में से एक हैं. लोग उनकी आवाज और अभिनय के दीवाने हैं. यही वजह है कि इंटरनेट पर उनके गाने रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाते हैं. इसी क्रम में उनका एक और गाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह गाना पवन सिंह ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पर पाकिस्तान से उनके देश लौटने पर बनाया है. Wave Music द्वारा एक मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 3,193,861 बार देखा जा चुका है.

यह है पवन सिंह की अगली फिल्म
वहीं अपनी आगामी फिल्‍म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को लेकर पवन सिंह काफी उत्‍साहित हैं और कहते हैं कि डीआरजे रिकॉर्डस भोजपुरी पर फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्‍यार दिया है. ट्रेलर की तरह फिल्‍म भी बेहतरीन बनी है और मेरा किरदार इसमें अब तक के सभी किरदार से अलग है. मैंने इस फिल्‍म में अलग–अलग तरीके के एक्‍शन स्‍टंट किए हैं. साउथ से आने वाले एक्‍शन डायरेक्‍टर एस मलेश को धन्‍यवाद कहना चाहूंगा, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझसे एक से एक शानदार स्‍टंट करने के लिए प्रेरित किया. जिसकी एक झलक आपको ट्रेलर में मिलेगी, बांकी के लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी.

काजल के बारे में पवन सिंह ने कहा कि वे इंडस्‍ट्री में आज काफी चर्चित और बेहतरीन अदाकाराओं में से आती हैं. मैं उनके साथ पहले भी काम कर चुका हूं. उनके साथ मेरी केमेस्‍ट्री हमेशा जमी है. इस फिल्‍म में भी आपको वो नजर आयेगी. वे खूब मेहनती हैं. पवन ने बताया कि इस फिल्‍म के सभी गाने ब्‍लॉक बस्‍टर हैं, जो दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा जाएगा. गौरतलब है कि फिल्‍म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को देवेंद्र तिवारी ने डायरेक्‍ट किया है.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news