नई दिल्ली: डांस मास्टर संतोष सर्वदर्शी (Santosh Sarvdarshi) अब तक कैमरे के पीछे बड़े-बड़े फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों को अपने इशारे पर नचाते नजर आये थे. लेकिन इस वेलेंटाइन डे के अवसर पर वे एक बेहद खूबसूरत रोमांटिक गाना ‘दिल धड़के’ (Dil Dhadke) लेकर आये हैं, जिसमें वे पहले बार खुद बतौर अभिनेता नजर आ रहे हैं.
यह गाना सर्वदर्शी प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. गाने के म्यूजिक वीडियो में संतोष सर्वदर्शी के साथ शीतल नजर आयी हैं, जिसके साथ उनकी केमेस्ट्री कमाल की है. देखिए ये VIDEO...
संतोष सर्वदर्शी ने इस म्यूजिक वीडियो को लेकर कहा कि ‘दिल धड़के’ एक शानदार सॉन्ग है, जो लोगों को खूब पसंद आयेगा. यह मेरे लिए इसलिए भी खास है कि इसमें मैं पहली बार बतौर अभिनेता काम कर रहा हूं. थोड़ी नवर्सनेस और ज्यादा एक्साइटमेंट था. गाना अब रिलीज हो चुका है. इसलिए मैं ऑडियंस से अपील करूंगा कि आपने आज तक जितना प्यार मुझे बतौर कोरियोग्राफर दिया, उसे ज्यादा प्यार मेरे इस गाने को दें. अपनी प्रतिक्रिया से भी आप जरूर अवगत करवायें. गाना ‘दिल धड़के’ आज वेलेंटाइन डे के अवसर पर प्रेम करने वाले लोगों को मेरी तरफ से उपहार है.
आपको बता दें कि ‘दिल धड़के’ को आवाज अनुज तिवारी ने दिया है. लिरिक्स ईश्वर डीन क है. संगीतकार भी अनुज तिवारी हैं. वीडियो डायरेक्टर जगमिंदर हुंडल हैं. वीडियो एडिटर नागेंद्र यादव हैं. प्रोड्यूसर ईश्वर डीन हैं.
इसे भी पढ़ें: Dia Mirza Weds Vaibhav Rekhi: शादी के बंध में बंध गईं दिया मिर्जा, सामने आईं Photos
Sandeep Nahar Suicide: सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव थे संदीप, देखिए कुछ खास Pics