Zee Hindi Digital से खास बातचीत करते हुए अक्षरा ने इस मामले में खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह पवन सिंह से तंग आकर ही यह फैसला लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भोजपुरी की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह द्वारा भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के खिलाफ शनिवार को मुंबई के मालवणी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करावाई गई है. अक्षरा सिंह की ओर से पवन सिंह पर आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज कराया गया है हालांकि यह बेलेबल एक्ट है, लेकिन पवन सिंह की मुश्किलें आईटी एक्ट 66 (A), 66 (E) और 67 बढ़ा सकती हैं, जिसमें उनकी गिरफ्तारी संभव है, क्योंकि यह नॉन बेलेबल है. बता दें, आईटी एक्ट में उन्हें 3 साल या इससे अधिक तक की सजा हो सकती है और साथ ही उन्हें पेनाल्टी भी लग सकती है. सूत्रों के अनुसार पुलिस शनिवार को पवन सिंह के मुबंई में स्थित उनके घर भी गई थी, लेकिन वहां वह नहीं मिले. वहीं, Zee Hindi Digital से खास बातचीत करते हुए अक्षरा ने इस मामले में खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह पवन सिंह से तंग आकर ही यह फैसला लिया है.
जान से मारने की धमकी
अक्षरा ने बताया, 'पवन सिंह बहुत बुरी तरह मेरे काम पर इफेक्ट डाल रहे हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सभी को मुझे काम देने से मना कर रहे हैं और मैंने ये सारी बातें जब मीडिया को बताई तो मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे और बिहार में जाना भी मुश्किल कर दिया है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मेरी अश्लील तस्वीरें बनवाकर वायरल करवाना और उस पर भद्दे-भद्दे कमेंट्स करवाना... इन सारी चीजों से तंग आकर मैंने थाने में एफआईआर करवाया. मैंने चीजों को बहुत हद तक हैंडल करने का प्रयास किया लेकिन जब पानी सिर से ऊपर हो गया, तब मैंने यह फैसला लिया. पिछली बार पवन सिंह ने जब मुझ पर हाथ उठाया था, तो कई मीडिया वालों ने मुझसे सवाल किए लेकिन मैं चुप रही. इस मामले में मैंने किसी को कोई बयान नहीं दिया. अक्षरा ने आगे कहा कि अब वह खुलकर लड़ने के लिए तैयार हैं. बहुत सारी लड़कियां ऐसे मामलों को झेल जाती हैं, लेकिन मैं क्यों झेलूं.. मुझे नहीं झेलना है.
यहां से शुरू हुआ विवाद
दूसरी ओर अक्षरा के एफआईआर के बाद एक बार फिर से इंडस्ट्री में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पवन सिंह जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं. एफआईआर में अक्षरा ने पवन की पहली पत्नी ज्योति सिंह प्रकरण का भी जिक्र किया है. दरअसल, अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बीच का विवाद अचानक तब शुरू हुआ, जब दरभंगा में एक शो के दौरान अक्षरा ने बिना नाम लिए कहा था कि इंडस्ट्री में कुछ लोग हैं, जो उनका करियर खत्म करना चाहते हैं. इसके बाद अपने कई इंटरव्यू में अक्षरा ने खुलकर पवन सिंह के नाम लेकर उन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मेरे गानों को मिलने वाले व्यूज से घबरा कर पवन सिंह ने इंडस्ट्री के म्यूजिक चैनल, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकारों को मेरे साथ काम नहीं करने का दवाब बनाया. जब पानी सर से उपर हो गया, तब मैंने ये बातें की. वैसे तो में कब का मूव ऑन कर चुकी थी, लेकिन मेरी सक्सेस से इनकी इगो हर्ट हो गई और ये मेरे खिलाफ साजिश पर उतर आए.
पटना की रहने वाली हैं अक्षरा
बहुत ही कम समय में भोजपुरी फिल्म जगत की टॉप एक्ट्रेस में अपना नाम दर्ज करवाने वाली अक्षरा सिंह अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी आवाज से भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. मूल रूप से पटना की रहने वाली अक्षरा को अभिनय का हुनर विरासत में मिला, क्योंकि इनके पिता विपिन सिंह भोजपुरी के प्रसिद्ध अभिनेता और इनकी मां नीलिमा सिंह भी एक अभिनेत्री थीं. 30 अगस्त 1993 में जन्मी अक्षरा ने कभी सोचा नहीं था कि वह एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाएंगी. उन्हें बचपन से गाने का बहुत शौक था. वह एक प्लेबैक सिंगर बनना चाहती थीं. लेकिन किस्मत देखिए अक्षरा का आज वह एक सफल एक्ट्रेस के साथ-साथ एक सक्सेसफुल सिंगर भी बन चुकी हैं.
Zee Tv के सीरियल 'काला टीका' से मिली पहचान
अक्षरा ने अपनी अभिनय की शुरुआत Zee Tv के सीरियल 'काला टीका' से किया. इसके बाद अक्षरा सोनी टीवी के सीरियल 'सर्यपूत्र कर्ण' में, लेकिन इन सबसे उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली. फिर इसी दौरान अक्षरा की मुलाकात भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन से हुई, जिसके बाद फिल्म 'सत्यमेव जयते' में अक्षरा को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने का एक सबसे बड़ा ब्रेक मिला. 2013 में आई 'सत्यमेव जयते' से अक्षरा पूरी भोजपुरी फिल्म जगत में छा गईं. बता दें, भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर अक्षरा की पहली ही फिल्म 'सत्यमेव जयते' सुपर डुपर हिट साबित हुई. इस फिल्म से मिली सफलता के बाद अक्षरा ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज अक्षरा को उनकी कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन ने इस मुकाम पर ला दिया है, जहां भोजपुरी फिल्में इनके नाम से ही हिट हो जाती हैं.