खेसारी लाल और काजल राघवानी सुपर रोमांटिक गाना 'सरसों के सगिया' ने बनाया बंपर रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11142318

खेसारी लाल और काजल राघवानी सुपर रोमांटिक गाना 'सरसों के सगिया' ने बनाया बंपर रिकॉर्ड

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी का भोजपुरी गाना 'सरसों के सगिया' फैंस काफी पसंद आ रहा है. दोनों ही स्टार्स इतने पॉपुलर हैं कि आए दिनों उनके नए के साथ पुराने वीडियोज भी जमकर वायरल होते रहते हैं. 

भोजपुरी गाना 'सरसों के सगिया' फैंस के बीच हो रहा वायरल.

Patna: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म 'मेंहदी लगा के रखना' का गाना धूम मचा रहा है. इस जोड़ी की केमिस्ट्री ने भोजपुरी गाना 'सरसों के सगिया'  ने सोशल मीडिया पर तेजी से तहलका मचा रहा है. यह भोजपुरी गाने का वीडियो यूट्यूब पर ऐसे छा गया है जैसे आसमान में बादल. इस गाने को यूट्यूब पर (48,293,048) 4 करोड़ 82 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस भोजपुरी गाने के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का रोमांटिक अंदाज भोजपुरिया फैंस को काफी पसंद है. भोजपुरी गाना 'सरसों के सगिया' के गाने को आप भी देखें-

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों की स्टार्स की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आए दिनों दोनों के वीडियोज के साथ ही फोटोज भी वायरल होते रहते हैं. दोनों ही स्टार्स इतने पॉपुलर हैं कि आए दिनों उनके नए के साथ पुराने वीडियोज भी जमकर वायरल होते रहते हैं. काजल राघवानी की फैंस फोलोइंग्स इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन हैं तो वहीं खेसारी लाल यादव की बात करें, तो इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फैंस फोलोइंग्स हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी नई-नई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो के जरिए फैन्स के दिलों पर छाए रहते हैं. उनका कोई भी गाना करोड़ों की संख्या में व्यूज लेकर आता है. 

भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी यूं तो एक साथ कई सुपरहिट फिल्में और म्यूजिक वीडियोज दे चुके हैं. वहीं हाल ही में इन दोनों का एक जबरदस्त भोजपुरी अपकमिंग फिल्म सौतन (2022)  के चर्चे काफी हो रहे हैं.

भोजपुरी गाना 'सरसों के सगिया' में दोनों खेतों में आशिकी करते नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो को उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच के जबरदस्त केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है. इस गाने ने गदर मचा दिया. आने वाले दिनों में भोजपुरिया फैंस को इन दोनों की जोड़ी भरपुर मजा देगी.

यह भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ये भोजपुरी गाना देख फैंस ने क्या कहा, देखें वीडियो

बता दें कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'सरसों के सगिया ताजा' गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है.

Trending news