इस बार निरहुआ नहीं खेसारी के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं आम्रपाली, VIEDO VIRAL
Advertisement
trendingNow11077954

इस बार निरहुआ नहीं खेसारी के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं आम्रपाली, VIEDO VIRAL

भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी गायकी और अभिनय से अलग पहचान बना चुके खेसारी लाल यादव ने काफी परेशानियों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया है. आज भोजपुरी के दर्शक खेसारी लाल यादव को सुपरस्टार बना चुके हैं. भोजपुरी दर्शकों का खेसारी लाल को खूब प्यार मिलता है.

इस बार निरहुआ नहीं खेसारी के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं आम्रपाली, VIEDO VIRAL

Patna: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी गायकी और अभिनय से अलग पहचान बना चुके खेसारी लाल यादव ने काफी परेशानियों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया है. आज भोजपुरी के दर्शक खेसारी लाल यादव को सुपरस्टार बना चुके हैं. भोजपुरी दर्शकों का खेसारी लाल को खूब प्यार मिलता है. वहीं भोजपुरी सिनेमा की सबसे हॉट, सिजलिंग, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे की जोड़ी दिनेश लाल यादव के साथ सबसे ज्यादा भोजपुरी के दर्शकों को पसंद आती है. लेकिन इस बार आम्रपाली दुबे खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं और इस जोड़ी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के इस गाने को देखकर आपको बॉलीवुड मसाला गाने के वीडियो की याद हो आएगी. खेसारी लाल और आम्रपाली का यह गाना 'मन मगन मगन' उनकी फिल्म 'आशिकी' का है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, कुणाल सिंह, प्रकाश जैश, श्रुति ने मुख्य भूमिका निभाई है. 

खेसारी लाल और आम्रपाली का यह गाना 'मन मगन मगन' को खेसारी लाल यादव और स्वाति शर्मा ने गाया है. इस फिल्म 'आशिकी' की कहानी राकेश त्रिपाठी और खेसारी लाल यादव ने लिखी है. इस फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल हैं. फिल्म में संगीत ओम झा का है जबकि इसके गीतकार श्याम देहाती हैं. फिल्म में एक्शन हीरा यादव का है और इसमें कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी ने की है. फिल्म को बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड कृत एंड आरडीसी मीडिया और दुर्गाराम चौधरी कृत बैनर तले बनाया जा रहा है.  

ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली का चारपाई रोमांस हो रहा वायरल, हॉट वीडियो देख छुटेंगे पसीने

खेसारी लाल और आम्रपाली का यह गाना 'मन मगन मगन' को  Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है. इस वीडियो को अभी तक रिलीज के चंद घंटों में 160,688 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस गाने के वीडियो को 37 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. यह वीडियो लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. 

Trending news