Khesari Lal Yadav और Chandani Singh की जोड़ी ने मचाई धूम, 'धोखेबाज हो गया' गाना वायरल
Advertisement
trendingNow1832875

Khesari Lal Yadav और Chandani Singh की जोड़ी ने मचाई धूम, 'धोखेबाज हो गया' गाना वायरल

Dhokhebaaz Ho Gaya Song खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) की जोड़ी पर फिल्माए गए 'धोखेबाज हो गया' गाना यूट्यूब पर कोहराम मचा रहा है.

Khesari Lal Yadav और Chandani Singh की जोड़ी ने मचाई धूम,  'धोखेबाज हो गया' गाना वायरल

नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आए दिन इंटरनेट पर कहर मचा रहे हैं. जी हां, क्योंकि खेसारी लाल के गाने फैंस को इतने पसंद आ रहे हैं कि सोशल मीडिया पर हर रोज ट्रेंड कर रहे हैं. कल 'पागल बनाइबे का रे पतरकी' गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ था तो आज 'धोखेबाज हो गया' गाना फैंस के दिलो दिमाग में बस गया है. 

  1. खेसारी लाल यादव आए दिन मचा रहे हैं इंटरनेट पर कहर
  2. 'पागल बनाइबे का रे पतरकी' गाना सोशल मीडिया पर छाया 
  3.  'धोखेबाज हो गया' गाने ने यूट्यूब पर कोहराम मचाया

खेसारी लाल यादव का भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'धोखेबाज हो गया' (Dhokhebaaz Ho Gaya Song) यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस गाने में खेसारी के साथ चांदनी सिंह (Chandani Singh) की जोड़ी काफी जंच रही है. गाने को देखने के बाद दर्शक भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है और इस प्रसिद्ध गाने के बोल श्याम-आजाद ने लिखे हैं.

खेरारी लाल और चांदनी ने तोड़े बोल्डनेस के रिकॉर्ड
अगर बात करें वीडियो कंटेंट की तो इसमें खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और चांदनी सिंह (Chandani Singh) की जबरदस्त ट्विनिंग देखने को मिल रही हैं, साथ ही काफी बोल्डनेस के साथ दोनों परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों खूब एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं और जमकर डांस भी कर रहे हैं. खेसारी लाल और प्रियंका सिंह के गाए हुए 'धोखेबाज हो गया' (Dhokhebaaz Ho Gaya Song) गाने पर अब तक  करोड़ो व्यूज मिल चुके हैं.

अब तक 'पागल बनाइबे का रे पतरकी' को मिले इतने व्यूज
बीते दिनों खेसारी लाल का 'पागल बनाइबे का रे पतरकी' का वीडियो रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जो कि एक अच्छा-खासा रिकॉर्ड है. बता दें गाने में खेसारी लाल यादव तो धूम मचाते नजर आ ही रहे हैं, लेकिन उनके साथ गाने में अपनी हॉटनेस की आग बरसाती हुईं भोजपूरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी नजर आ रही हैं. इस गाने को भी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. वहीं गाने के बोल अखिलेश कश्यप (Akhilesh Kashyap) ने लिखे हैं और म्यूजिक श्याम सुंदर (Shayam Sunder) ने दिया है. 

बता दें, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. वे कई बार 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भी बतौर गेस्ट नजर आए हैं. वहीं उन्होंने 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में हिस्सा लिया था, लेकिन घर में उनका कमाल नहीं चल सका था और वो जल्द ही घर से बाहर हो गए थे. 

VIDEO

Trending news