खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के ऊपर फिल्माए गए इस गीत को लिखा है आजाद सिंह (Azad Singh) ने वहीं इसका संगीत मधुकर आनंद (Madhukar Anand) ने दिया है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक भोजपुरी गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को भोजपुरी फिल्म 'बागी- एक योद्धा' (BAAGHI - Ek Yodha) का है. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म बागी- एक योद्धा का एक गाना 'अंखिया लगेला तोहरा लव के स्कूल ह' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri)के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने 'अंखिया लगेला तोहरा लव के स्कूल ह' को अब एक बार फिर तेजी से यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है.
इस गाने के म्यूजिकल वीडियो में खेसारी लाल यादव के अपोजिट काजल राघवानी (Kajal Raghwani) नजर आ रही हैं. इस फिल्म में इसके अलावा रीतू सिंह, प्रकाश जैश, माया यादव, विनोद मिश्रा, अयाज खान भी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को JR Production House के बैनर तले बनाया गया था.
खेसारी लाल यादव और काजल के इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज के साथ अबतक 3.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 130K के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. वैसे भी खेसारी लाल यादव की आवाज और अदाकारी के दीवाने भोजपुरी दुनिया में बड़ी संख्या में लोग हैं. उनका गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो जाता है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है.
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव का 'मम्मी कसम' रिलीज के साथ मचा रहा गर्दा, Video देखें
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के ऊपर फिल्माए गए इस गीत को लिखा है आजाद सिंह (Azad Singh) ने वहीं इसका संगीत मधुकर आनंद (Madhukar Anand) ने दिया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी बेहतरीन नजर आ रही है. दर्शकों को दोनों का कैमिस्ट्री बेहद पसंद है. इसलिए एक बार फिर ये गाना यूट्यूब पर वायरल हो गया है.