भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) सावन के महीने में अपने फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी लाए हैं. उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर गाने 'जय जय शिव शंकर' अपने स्टाइल में रीक्रिएट किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हर मौके पर अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ खास जरूर लाते हैं. सावन का महीना है, लिहाजा एक बार फिर भोले को याद करते हुए उन्होंने अपना एक भोजपुरी सॉन्ग रिलीज किया है.
खेसारीलाल यादव ने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर किशोर कुमार का गाना 'जय जय शिव शंकर' अपने स्टाइल में रीक्रिएट कर रिलीज कर दिया है, जिसके बाद इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) का यह गाना दरअसल सावन स्पेशल है, जिसे सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
'जय जय शिव शंकर' गाने को रिलीज हुए महज कुछ ही घंटे हुए हैं और अब तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. आपको बता दें कि इसका ओरिजनल ट्रेक साल 1974 में फिल्म 'आपकी कसम' में किशोर कुमार और लता मंगेश्कर की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था. यह गाना राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया था.
इस बार गाना 'जय जय शिव शंकर' को खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भोजपुरी में रीक्रिएट किया है, जो शानदार लग रहा है यह गाना लोगों द्वारा खूब पसंद भी आ रहा है. खेसारीलाल यादव ने इस गाने को शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है, जबकि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में श्वेता महारा नजर आ रही हैं, जिनके साथ खेसारी की केमिस्ट्री खूब जम रही है.
गौरतलब है कि गाना 'जय जय शिव शंकर' का लीरिक्स अजय मंडल ने तैयार किया है. म्यूजिक शुभम राज (SBR) का है। पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं. स्पेशल थैंक्स विवेक सिंह का है. डीओपी वेंकट महेश हैं. डायरेक्टर टीम संजू ( गुंजन और निहाल) हैं. प्रोडक्शन आनंद कुमार का है.
यह भी पढ़ें- अगली फिल्म में कुछ यूं दुश्मन को चित करते नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ, शेयर किया वीडियो
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें