'लॉलीपॉप लागे लू' वाले सिंगर पवन सिंह अब हिंदी म्यूजिक में करेंगे धमाका
Advertisement
trendingNow1643894

'लॉलीपॉप लागे लू' वाले सिंगर पवन सिंह अब हिंदी म्यूजिक में करेंगे धमाका

भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) 'कमरिया हिला रही है' से हिंदी संगीत में डेब्यू करने जा रहे हैं. 

'लॉलीपॉप लागे लू' वाले सिंगर पवन सिंह अब हिंदी म्यूजिक में करेंगे धमाका

नई दिल्ली: 'लॉलीपॉप लागे लू' से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) 'कमरिया हिला रही है' से हिंदी संगीत में डेब्यू करने जा रहे हैं. यह होली गीत जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है. 

जेजस्ट म्यूजिक के साथ बनाए गए इस गाने के वीडियो में पवन के साथ लॉरेन गोटलिब नजर आएंगी. इस गाने को मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है और पवन और पायल देव ने साथ मिलकर रिकॉर्ड किया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Finally mera naya gaana aaraha hai awan999) on

इस बारे में पवन ने कहा, "मुझे 'कमरिया हिला रही है' गाना गाने में बहुत मजा आया. मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक वही प्यार और समर्थन मेरे इस गाने को भी दें, जो उन्होंने मेरे सभी गानों को दिया है."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

#VideoSong_Out https://youtu.be/JCaH5k-E63M

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

यह गाना होली नंबर बनने वाला है. यह गाना 24 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news