Pawan Singh Holi Song: Bhojpuri Holi Song 2022: मोनालिसा और पवन सिंह का सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'जब से चढ़ल बा फगनुआ' ने यूट्यूब को और रंगीन कर दिया है. इस गाने के वीडियो में रंग में सजे पवन सिंह और मोनालिसा को देखकर आपका मिजाज भी रंगीन हो जाएगा. यह सुपरहिट भोजपुरी गाना 'जब से चढ़ल बा फगनुआ' मोनालिसा और पवन की सुपरहिट फिल्म 'करेला कमाल धरती के लाल' का है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के भोजपुरी होली गाने के बिना इस त्यौहार के रंग संग उमंग अधूरी है. ऐसे में पवन सिंह के नए भोजपुरी होली गाने के रिलीज का इंतजार दर्शक जितनी बेसब्री से करते हैं, पवन के पुराने गाने भी उतनी ही तेजी से यूट्यूब पर वायरल होते हैं. ऐसे में पवन सिंह के साथ अगर किसी होली गाने के वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट, बोल्ड, सिजलिंग और ग्लैमरस अभिनेत्री मोनालिसा हो तो फिर कहना ही क्या. यह भोजपुरी होली गाना रंग की उमंग के संग आग लगाने के लिए काफी है.
मोनालिसा और पवन सिंह का सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'जब से चढ़ल बा फगनुआ' ने यूट्यूब को और रंगीन कर दिया है. इस गाने के वीडियो में रंग में सजे पवन सिंह और मोनालिसा को देखकर आपका मिजाज भी रंगीन हो जाएगा. यह सुपरहिट भोजपुरी गाना 'जब से चढ़ल बा फगनुआ' मोनालिसा और पवन की सुपरहिट फिल्म 'करेला कमाल धरती के लाल' का है. इस गाने के वीडियो में मोनालिसा और पवन सिंह की केमिस्ट्री, दोनों के बीच होली की हुड़दंग और रोमांस सुपर से ऊपर वाला है. दोनों रंगों में सराबोर ऐसा नाच रहे हैं कि इसे देखकर आपको भी होली खेलने का मन करेगा. इस फिल्म में पवन सिंह और मोनालिसा के अलावा अक्षरा सिंह, अंजना सिंह, सचित कुमार, उदय शंकर ने मुख्य भूमिका निभाई है.
मोनालिसा और पवन सिंह का सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'जब से चढ़ल बा फगनुआ' को पवन सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं और इसका संगीत राजेश गुप्ता ने दिया है. फिल्म के इस गाने के वीडियो को आप वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. जहां इस गाने के वीडियो को 10,620,336 से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 39 हजार लाइक्स मिले हैं.
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर छाया सुपरहॉट गर्ल मोनालिसा का जलवा, फॉलोवर्स की संख्या 5 मिलियन के पार
मोनालिसा और पवन सिंह का सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'करेला कमाल धरती के लाल' के निर्माता डॉ वाई एस प्रसाद हैं और इसके निर्देशक कुमार विकल हैं. इस फिल्म को प्रसाद फिल्म के बैनर तले बनाया गया है. ऐसे में फिल्म के इस होली गाने ने इस त्यौहार के ठीक पहले यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है.