हाल ही में अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुल्हन के लिबास में एक वीडियो शेयर की है. अक्षरा को ऐसे दुल्हन के लिबास में देखने के बाद यूजर्स भी सन्न रह गए हैं. (तस्वीर साभार- @singhakshara)
इस वीडियो में अक्षरा ने अनिल कपूर और पूजा बत्रा की फिल्म 'तारे हैं बाराती' गाने पर अपनी खूबसूरत मुसकान के साथ खूबसूरत एक्सप्रेशन दिए हैं. अक्षरा सिंह का यह अवतार फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. (तस्वीर साभार- @singhakshara)
वीडियो में अक्षरा रेड साड़ी पहनकर गोल्ड ज्वैलरी और परफेक्ट मेकअप के साथ उस पल का लुत्फ उठा रही हैं. यहां अक्षरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. (तस्वीर साभार- @singhakshara)
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'ब्लूपर लेकिन मुझे यह पसंद आया! बीटीएस ब्लूपर्स को और देखना चाहते हैं?? हां या ना कहें.' (तस्वीर साभार- @singhakshara)
ट्रेन्डिंग फोटोज़