भोजपुरी गायक शिल्पी राज (Shilpi Raj) और विजय चौहान (Vijay Chauhan) अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर खूब चर्चा में रहते हैं. गाने ‘रे मुनिया’ (Re Muniya) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी गायक शिल्पी राज (Shilpi Raj) और विजय चौहान (Vijay Chauhan) अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर खूब चर्चा में रहते हैं. भोजपुरी गायक शिल्पी राज (Shilpi Raj) काफी कम समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने गानों के वजह से एक अलग पहचान और मुकाम हासिल कर कामयाबी पाई हैं. शिल्पी राज और विजय चौहान का गाना रे मुनिया रिलीज होते ही गर्दा मचा दिया. इस गाने को अब तक 104,946 व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना तेजी से एंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
इनके द्वारा गाये गए लगभग सभी गाने धमाका करते हुये सुपर हिट हुए साबित हुये हैं. इनके गाने को भोजपुरी दर्शक को खूब पसंद आते हैं. गायक शिल्पी राज (Shilpi Raj) और विजय चौहान (Vijay Chauhan) के गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं.
शिल्पी राज और विजय चौहान का एक और धमाकेदार गाना खूब पसंद किया जा रहा है, इस ने गाने का टाइटल है, ‘रे मुनिया’(Re Muniya). इस गाने को Top Records Hits के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
इस धमाकेदार गाने को खुद शिल्पी राज (Shilpi Raj) और विजय चौहान (Vijay Chauhan) ने गाया है. इस गाने लिरिक्स विजय चौहान जी ने ही लिखा है और आर्य शर्मा जी ने म्यूजिक दिया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही भोजपुरी गायक शिल्पी राज (Shilpi Raj) और विजय चौहान (Vijay Chauhan)के गाने 'मीठ तोहार बोलिया' (Mith Tohar Boliya) रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. यह धमाकेदार गाना खूब पसंद किया गया था. इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाया था.
इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी बार देखा गया है. इस गाने को करीब 8 लाख व्यूज और 16 हजार से ज्यादा के लाइक्स मिल चुके हैं.