VIDEO: वायरल हो रहा निरहुआ का यह भोजपुरी गाना, आम्रपाली दुबे भी आईं नजर
Advertisement
trendingNow1582273

VIDEO: वायरल हो रहा निरहुआ का यह भोजपुरी गाना, आम्रपाली दुबे भी आईं नजर

निरहुआ अपनी आने वाली फिल्म 'निरहुआ द लीडर' में नेता की भूमिका में दिखेंगे.

71 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी भोजपुरी फिल्म जगत में काफी मशहूर है. आए दिन इन दोनों की फिल्में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नजर आती है. इसी क्रम में इन दोनों की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला 2' का एक गाना अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. Nirahua Music World द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 7,115,073 बार देखा जा चुका है.

फिल्म 'निरहुआ द लीडर' में आएंगे नजर
बता दें, निरहुआ अपनी आने वाली फिल्म 'निरहुआ द लीडर' में नेता की भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म में दिनेश के विपरीत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे होंगी. फिल्म के निर्देशक वाई जितेंद्र ने बताया कि ओमांस फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली 'निरहुआ द लीडर' का म्यूजिकल मुहूर्त हाल ही में संपन्न हुआ है. हिंदी और तेलुगू फिल्मों का निर्देशन कर चुके वाई जितेंद्र ने कहा कि फिल्म की शूटिंग 26 अगस्त से आजमगढ़ और नेपाल में शुरू होगी, जबकि इसे दिसम्बर 2019 में रिलीज किए जाने की संभावना है.

फिल्म के संगीतकार रजनीश मिश्रा और गीतकार कवि प्यारे लाल यादव हैं. फिल्म के गीतों को आवाज दिनेश लाल यादव निरहुआ, इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह, नीलकमल, रजनीश मिश्रा ने दी है. फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, संजय पांडेय, किरण यादव, शनि सिंह, पद्म सिंह और गोपाल राय होंगे. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपर हिट मानी जाती है, ऐसे में इस फिल्म से ढेर सारी उम्मीदें हैं.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news