The Family Man 3: रिलीज तो छोड़िए, अभी शूटिंग भी नहीं हुई है शुरू...Manoj Bajpayee ने बताया तीसरे सीजन का असली सच
topStories1hindi1634355

The Family Man 3: रिलीज तो छोड़िए, अभी शूटिंग भी नहीं हुई है शुरू...Manoj Bajpayee ने बताया तीसरे सीजन का असली सच

Manoj Bajpayee on The Family Man 3: ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. उम्मीद थी कि इस साल ये रिलीज हो जाएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हो जा रहा है. मनोज वाजपेयी ने अब इसके पीछे की असल वजह रिवील कर दी है.

The Family Man 3: रिलीज तो छोड़िए, अभी शूटिंग भी नहीं हुई है शुरू...Manoj Bajpayee ने बताया तीसरे सीजन का असली सच

The Family Man 3 Release Date: अगर ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो उसमे द फैमिली मैन का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है. मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) की ये सीरीज बेहद पॉपुलर है जिसके दो सीजन अब तक रिलीज हो चुके हैं और अब फैंस को है इंतजार इसके तीसरे सीजन का लेकिन ये इंतजार है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. वहीं अब इसके पीछे का असली वजह क्या है वो खुद सीरीज के लीड एक्टर मनोज वाजपेयी ने बता दी है और इसे जानने के बाद आपका दिल जरूर टूट जाएगा.


लाइव टीवी

Trending news