'हवा' में अमिताभ बच्चन को मिली थी 1984 की ये सुपरहिट फिल्म, सिर्फ 4 करोड़ का था बजट और कमाई हुई थी छप्पड़फाड़
Advertisement
trendingNow12465112

'हवा' में अमिताभ बच्चन को मिली थी 1984 की ये सुपरहिट फिल्म, सिर्फ 4 करोड़ का था बजट और कमाई हुई थी छप्पड़फाड़

साल 1984 की बात है. तब अमिताभ बच्चन विदेश की यात्रा कर रहे थे. तभी एक्टर को एक फिल्म का ऑफर आया. जो कि कुछ हटके था. फ्लाइट में ही उन्हें पूरी कहानी बता दी गई. अंत में एक्टर भी मान गए. फिर बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कमाई हुई कि ये बिग बी के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार हो गई.

'हवा' में अमिताभ बच्चन को मिली थी 1984 की ये सुपरहिट फिल्म

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को जन्मदिन होता है. वह 82 साल के हो जाएंगे. इस बीच उन्होंने अपनी फिल्म 'शराबी' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उनहें हवा में ही कहानी बताई गई थी.  रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के नए एपिसोड के दौरान यह खुलासा उन्होंने किया.

हाल में ही KBC 16 के मंच पर अलीगढ़ के प्रतियोगी दिनेश कुमार हॉट सीट पर पहुंचे. इस दौरान 1984 की क्लासिक 'शराबी' से जुड़ा एक सवाल आया. तभी बिग बी ने ये किस्सा फैंस को सुनाया. मालूम हो, शराबी फिल्म को तब 4.5 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. तब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सुपरहिट का तमगा हासिल किया था.

शराबी फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने कहा, “हम कल्याणजी-आनंदजी के आर्केस्ट्रा के साथ न्यूयॉर्क से वेस्टइंडीज की यात्रा कर रहे थे और प्रकाश मेहरा हमारे साथ थे. तभी फ्लाइट में प्रकाश जी ने शराबी फिल्म को लेकर बातचीत शुरू की. बस हवा में ही उन्होंने बातों ही बातों में पूरी स्क्रिप्ट बता दी.  फिर उन्होंने मुझसे भी पूछा कि क्या मैं ये फिल्म करूंगा?; 

क्या था बिग बी का जवाब
फिर बिग भी ने भी उसी हवा में फिल्म करने को लेकर हां कह दिया. महानायक ने कहा, 'मैंने बस इतना कहा, 'ठीक है, आइए इसके बारे में सोचते हैं' जब हम वापस लौटे, तो उन्होंने पहले ही स्क्रिप्ट लिख ली थी. हालांकि, डॉयलॉग बहुत लंबे थे, जिनमें कुछ दो-तीन पेजों में फैले हुए थे. फिर मैंने ही उन्हें कहा कि ये इतने लंबे संवाद कैसे एक शराबी कहेगा. नेचुरल नहीं लगेगा. आप इसे छोटा करें. फिर वह भी मेरी बात से सहमत हो गए.”

'सिंघम अगेन' के 'डेंजर लंका' बनकर अर्जुन कपूर ने मचाई दहशत, अब रोहित शेट्टी को लेकर कही ये बात

दोस्तों ने पीटा और फिर मां ने दी ये सलाह
दिग्गज एक्टर ने अपने बचपन की एक कहानी सुनाई जब उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई की थी. रोते हुए अमिताभ बच्चन घर गए और अपनी मां तेजी बच्चन को बताया कि उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई की है. तेजी बच्चन एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं. अपने बेचारे बेटे को देखकर उन्होंने उसे वापस जाकर उन लोगों की पिटाई करने के लिए कहा, जिससे युवा बिग बी को यह शक्ति मिली कि वह किसी को भी अपने ऊपर हावी ना होने दें. बिग बी ने कहा कि वह वापस गए और उन लोगों की जमकर पिटाई की.
(इनपुट- एजेंसी)

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news