दूसरे दिन BOX OFFICE पर 'मिशन मंगल' की छप्पर फाड़ कमाई, बटोर लिए इतने करोड़
Advertisement
trendingNow1563613

दूसरे दिन BOX OFFICE पर 'मिशन मंगल' की छप्पर फाड़ कमाई, बटोर लिए इतने करोड़

जगन शक्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, नित्या मेनन, संजय कपूर और जीशान अयूब भी अहम भूमिकाओं में हैं.

'मिशन मंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 29.16 करोड़ की कमाई की थी (फिल्म पोस्टर)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. 'मिशन मंगल' ने जहां अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था, वहीं दूसरे दिन भी इसका असर देखने को मिला. जगन शक्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, नित्या मेनन, संजय कपूर और जीशान अयूब भी अहम भूमिकाओं में हैं. इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी देश की अंतरिक्ष यात्रा की सफलता को इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है.

यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू

स्वतंत्रता दिवस के दिन अक्षय कुमार की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिला है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार 'मिशन मंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जहां 29.16 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म के हाथ कुल 17.28 करोड़ रुपये लगे. इस हिसाब से इस फिल्म ने 2 दिनों के अंदर अब तक कुल 46.44 करोड़ की कमाई करने में सफलता हासिल की है. 

फिल्म में अक्षय कुमार इसरो के साइंटिस्ट और मिशन डायरेक्टर 'राकेश धवन', विद्या बालन इसरो की ही साइंटिस्ट और प्रॉजेक्ट डायरेक्टर 'तारा शिंदे', सोनाक्षी सिन्हा 'ऐका गांधी', तापसी पन्नू 'कृतिका अग्रवाल', नित्या मेनन 'वर्षा पिल्ले', शरमन जोशी 'परमेश्वर नायडू' और अनंत अय्यर 'एचजी दत्तात्रेय' की भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी इसरो के मार्स प्रॉजेक्ट पर आधारित है, जब 24 सितंबर 2014 को इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) की कई महिला साइंटिस्टों ने मंगल गृह की कक्षा में सैटलाइट लॉन्च किया था.

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news