Social Media Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स लोगों को आदिमानव बनकर डरा रहा है और मुंबई की सड़कों पर इधर-उधर घूमता नजर आ रहा है. इस वीडियो में आखिर कौन है इसे कोई भी नहीं पहचान पाया.
Trending Photos
Social Media Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. जिनमें कई बार बॉलीवुड स्टार के नए-नए रोल की वीडियो वायरल होने लगती हैं. कुछ सितारे कई बार ऐसे लुक में नजर आ जाते है कि कोई उन्हें पहचान ही नहीं पाता हैं. मेकअप और प्रोस्थेटिक्स के वजह से सितारों का रूप पूरी तरह से मिनटों में बदल जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें एक शख्स नजर आ रहा है जो सड़कों पर घूम रहा है. कहीं न कहीं ये शख्स आदिमानव जैसा भी दिख रहा है. इस शख्स की वीडियो देखने के बाद फैंस भी काफी कंफ्यूज हो गए कि आखिर ये कौन है.
वीडियो में एक जाना माना शख्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक जाना-माना शख्स हैं. जिसे लोग काफी अच्छे से जानते है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ब्राउन कलर की खाल जैसी पोशाक पहने सड़कों पर इधर-उधर घूम रहा है. कुछ लोग तो इस शख्स को देखने के बाद घबरा भी गए हैं. इस शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आदिमानव के जमाने से कोई वापस आ गया हो. ये शख्स इधर-उधर घूमते-घूमते सामान भी फेंकता नजर आ रहा है.
कोई नहीं पहचान पाया कौन है शख्स
बता दें कि वीडियो में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री के खान में से एक है. उनकी फैन फॉलोइंग भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. इसके साथ ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी बॉलीवुड को दें चुके हैं. ये शख्स थ्री ईडियट्स, तारे जमीन पर, दंगल जैसी फिल्मों में दिख चुका है. अगर आप अभी भी नहीं पहचान पाए है तो बता ही देते हैं कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड का सुपरस्टार आमिर खान हैं.
एक्टर ने खुद किया खुलासा
ये वीडियो सोशल मीडिया पर दो दिन पहले वायरल हुआ था. लेकिन कोई पहचान नहीं पाया था कि वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वो कौन है. जिसके बाद एक्टर आमिर खान ने खुद इस बात का खुलासा किया. आमिर खान ने ही आदिमानव बने हैं. इसके लिए एक्टर ने प्रोस्थेटिक्स और मेकअप का सहारा लिया था. इस वीडियो का खुलासा करने के लिए आमिर खान ने एक और वीडियो फैंस के लिए शेयर किया. जिसमें वे मेकअप रूम में इस लुक में तैयार हो रहे हैं. वो ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठे हुए है. हालांकि आमिर खान ने ट्रांसफॉर्मेंशन किस फिल्म के लिए किया है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.