सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कान में आईएफएफआई के गोल्डन जुबली संस्करण का प्रचार करेगा. आईएफएफआई का आयोजन इस साल के आखिर में गोवा में होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) के 50 साल पूरा होने के अवसर पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल 2019 के कान फिल्म समारोह में एक विशेष पोस्टर जारी करेगा. सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कान में आईएफएफआई के गोल्डन जुबली संस्करण का प्रचार करेगा. आईएफएफआई का आयोजन इस साल के आखिर में गोवा में होगा.
फिल्म प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और जाने माने फिल्मकार राहुल रवैल, शाजी एन. करुण और मधुर भंडारकर शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल भारत में शूटिंग को बढ़ावा देने के मकसद से फिल्मकारों के लिये शूटिंग की मंजूरी से संबंधित सुविधा केंद्र, ‘फिल्म सुविधा कार्यालय’ और फिल्म की पायरेसी के खिलाफ सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का प्रचार करेगा.
An open-air cinema
Discover the programme of the Cinéma de la plage at #Cannes2019, the cinephile and festive event with open access: https://t.co/vP4VCfgEA5 pic.twitter.com/BU1asQx1Sc— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) May 13, 2019
खरे ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्मों में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत को एक 'पोस्ट-प्रोडक्शन' केंद्र के तौर पर भी पेश किया जायेगा. भारत में फिल्मों की शूटिंग को लेकर फिल्म अनुकूल माहौल के महत्व और सरकारी प्रोत्साहनों को दर्शाते व्यापक 'फिल्म गाइड' भारतीय पैविलियन में वितरित की जायेगी.
दीपिका पादुकोण ने Cannes में किया कमाल, दिखा स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज
भारतीय पैविलियन में भाषायी, सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विविधता को दर्शाते भारतीय सिनेमा का प्रदर्शन होगा, जिसका मकसद भारत में फिल्म निर्माण, प्रोडक्शन, वितरण में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी स्थापित करना है. इसमें पटकथा लेखन विकास, प्रौद्योगिकी, फिल्म बिक्री एवं सिंडिकेट को बढ़ावा देना भी शामिल है. इसकी स्थापना सूचना एवं मंत्रालय, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के साथ मिलकर करेगा. कान फिल्म समारोह का आयोजन 14 मई से 25 मई तक होगा.