इस वीडियो को पिछले साल अपलोड किया गया था और अब तक इस वीडियो को कुल 11,756,089 बार देखा जा चुका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ अपने फैन्स के दिलों पर भी राज किया. लोगों को फिल्म के साथ-साथ उसके सभी गाने भी बेहद पसंद आए, जिसमें 'आ तो सही' का ज्यादा बोलबाला रहा. इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक लड़की द्वारा किए गए डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
आज सोशल मीडिया पर आए दिन देश के युवाओं का टैलेंट देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपना हुनर दिखाने के लिए इंटरनेट को अपना माध्यम बनाया है. बता दें, इस वीडियो को Arpit Sharma नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. इसमें कोई शक नहीं कि इस वीडियो में एक लड़की और लड़के ने बेहतरीन डांस का प्रदर्शन किया है. इस वीडियो में यह जोड़ा 'आ तो सही' गाने पर डांस करते नजर आ रही है. इस वीडियो को पिछले साल अपलोड किया गया था और अब तक इस वीडियो को कुल 11,756,089 बार देखा जा चुका है.
गौरतलब है कि डेविड धवन के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म 'जुड़वा-2' 90 के दशक में आई सलमान खान और करिश्मा कपूर की 'जुड़वा' की दूसरी सीरीज थी, इस फिल्म में वरुण राजा और प्रेम का किरदार में नजर आए थें. गौरतलब है कि 1997 में आई फिल्म 'जुड़वा' में सलमान खान, करिश्मा कपूर, रंभा, कादर खान, शक्ति कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. वहीं जुड़वा-2 में वरुण, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस अहम किरदारों में थीं.