इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अकेली लड़की 6 लड़कों पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: घर में अगर किसी की शादी हो, तो फिर पूरे शादी तक घरवाले एंजॉय करते नजर आते हैं. अब पहले जैसा कुछ नहीं रहा, अब तो दूल्हा और दुल्हन भी शादी में जमकर मस्ती करते नजर आते हैं. शादी में दूल्हा को डांस करता ही था, लेकिन अब दुल्हन का डांस करना भी आम बात हो चुका है. आज कल ये ट्रेंडिंग में भी है. अब शादियों में सिर्फ बाराती या दूल्हे ही नहीं बल्कि दुल्हन भी नाचते हुए दिखाई देने लगी हैं. इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अकेली लड़की 6 लड़कों पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहा है वीडियो
यह वायरल वीडियो किसी शादी के वक्त का है, जहां स्टेज पर एक लड़की और 6 लड़के नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां लड़की 'आज है सगाई' गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी और सारे लड़के लड़की को जवाब देने में जुटे हैं. तभी उनमें से एक लड़का सामने आता है और लड़की के साथ डांस करना शुरू कर देता है. फिर भी लड़की के सामने उस लड़के का डांस फीका पड़ता नजर आता है.
Arvind Akesh नाम के यूट्यूब चैनेल द्वारा पिछले साल 3 फरवरी को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 3,171,291 बार देखा जा चुका है. बता दें, 'आज है सगाई' गाना लोगों के बीच काफी मशहूर है. साल 1998 में आई अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में यह गाना था, जो आज तक लोगों के बीच मशहूर है.