मैं राजनेता नहीं बनना चाहता, मुझे राजनीति से डर लगता है: आमिर खान
Advertisement
trendingNow1447391

मैं राजनेता नहीं बनना चाहता, मुझे राजनीति से डर लगता है: आमिर खान

आमिर खान ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह अपनी फिल्मों के माध्यम से बेहतर प्रभाव डाल सकते हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: फिल्म सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि भले ही वह जल संरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों को लेकर मुखर हो सकते हैं, लेकिन राजनीति में आने की उनकी कोई मंशा नहीं है. 53 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने रविवार को कहा कि वह इससे डरते हैं और उन्हें लगता है कि वह अपनी फिल्मों के माध्यम से बेहतर प्रभाव डाल सकते हैं. एक टेलीविजन चैनल के विशेष युवा सम्मेलन ‘युवा’ के एक सत्र के दौरान आमिर ने कहा, ‘‘मैं राजनेता नहीं बनना चाहता हूं. मैं इसके लिए नहीं हूं. मैं एक संप्रेषक हूं. मुझे राजनीति में रुचि नहीं है. मैं राजनीति से डरता भी हूं. कौन नहीं डरता है?’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं इससे दूर रहता हूं, क्योंकि मैं एक रचनात्मक व्यक्ति हूं. राजनीति मेरा काम नहीं है. मैं लोगों का मनोरंजन करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मैं एक राजनेता से ज्यादा एक रचनात्मक इंसान के रूप में बेहतर करने में सक्षम हो पाऊंगा.’’

fallback

करीब पांच साल बाद आमिर खान भी अपने सुपरहिट शो 'सत्यमेव जयते' के तीसरे सीजन के साथ छोटे परदे पर वापसी करने जा रहे हैं. आमिर ने अब इस शो के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार 'सत्यमेव जयते' शो को दो भागों में रिलीज किया जायेगा. शो के लिए इस बार टोटल 11 एपिसोड को शूट किये जायेंगे.

शो का पहले भाग को अगले साल 2019 के पहले तिमाही यानी जनवरी से मार्च का बीच में रिलीज किया जायेगा, जिसमें शो के 5 एपिसोड का प्रसारण किया जायेगा. शो के दूसरे भाग को अक्टूबर 2019 में रिलीज किया जायेगा, जिसमें शो के 6 एपिसोड का प्रसारण किया जायेगा.

(इनपुट-भाषा)

ये भी देखे

Trending news