महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा बॉलीवुड के सभी सेलेब्स चुनाव डालने पहुंचे.
Trending Photos
नई दिल्ली : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा एक्ट्रेस रेखा, प्रियंका चोपड़ा जोनस, माधुरी दीक्षित नेने, उर्मिला मातोंडकर, शंकर महादेवन, परेश रावल और रवि किशन सहित बॉलीवुड हस्तियों ने अपना वोट डाला.
सलमान खान ने बांद्रा के पोलिंग बूथ नंबर 283 पर अपना वोट डाला.
Maharashtra: Actor Salman Khan casts his vote at polling booth number 283 in Bandra, Mumbai. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/dg7TvYsyQL
— ANI (@ANI) April 29, 2019
वहीं बिग बी ने अपनी फैमिली के साथ जुहू के पोलिंग बूथ में मतदान किया.
Mumbai: Actors Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan, Abhishek Bachchan & Aishwarya Rai Bachchan cast their vote at a polling booth in Juhu. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/BRAxZr1Jkk
— ANI (@ANI) April 29, 2019
एक्ट्रेस अमृता राव ने वोट डालने के बाद कहा कि मतदान करना हमारी ड्यूटी है और देश के हर नागरिक को अपना फर्ज जरूर अदा करना चाहिए. सेलिब्रेटी होने का ये फायदा है कि आप दूरे लोगों को बढ़वा दे सकते हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने जाएं.
रेखा से लेकर प्रियंका चोपड़ा सहित कई दिग्गज सितारों ने डाला वोट, यहां देखें PHOTOS
आमिर खान, भाग्यश्री और सोनाली बेंद्रें के अलावा इन सितारों ने भी डाला वोट, देखें PICS
मुंबई उत्तर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला ने बांद्रा के पोलिंग बूथ नंबर 190 पर अपना वोट डाला. वहीं, दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने सुबह बांद्रा में पोलिंग बूथ नंबर 283 पर वोट डाला. उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार अभिनेता रवि किशन ने गोरेगांव में अपना वोट डाला. दिग्गज अभिनेता व राजनेता परेश रावल ने अपनी पत्नी स्वरूप संपत के साथ विले पार्ले के जमना बाई स्कूल में वोट डाला. महाराष्ट्र में 17 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है.