Tuntun Biography: पहली फीमेल कॉमेडियन जिसने 200 फिल्में कीं और गाए 45 गाने, सुनकर पाकिस्तान से आया था दूल्हा
Advertisement
trendingNow11589306

Tuntun Biography: पहली फीमेल कॉमेडियन जिसने 200 फिल्में कीं और गाए 45 गाने, सुनकर पाकिस्तान से आया था दूल्हा

Tuntun Biography in Hindi: हिंदी सिनेमा की पहली महिला कॉमेडियन का खिताब जाता है टुनटुन को. लेकिन असल में वो एक्ट्रेस से पहले एक सिंगर थीं जिन्होंने बेहतरीन 45 गानों में अपनी आवाज दी थी.

टुनटुन

Tuntun Life Story: अगर हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल कॉमेडियन का नाम पूछा जाए तो वो है एक्ट्रेस टुनटुन का. जब-जब ये स्क्रीन पर आईं इन्होंने लोगों को खूब हंसाया. जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही इंडस्ट्री में कदम रख लिया था लेकिन आ आप जानते हैं कि टुनटुन कोई एक्ट्रेस नहीं थीं बल्कि वो प्लेबैक सिंगर थी जिन्होंने 1-2 नहीं बल्कि 45 गाने गाए हैं और इन गानों में से एक था ‘अफसाना लिख रही हूं ...’य गाना तब भी काफी फेमस हुआ था और आज भी इसे खूब पसंद किया जाता है. 

200 से ज्यादा की फिल्में, गाए 45 गाने
दरअसल, जब हिंदी सिनेमा में टुनटुन ने कदम रखा तो बतौर एक्ट्रेस नहीं बतौर सिंगर वो जानी गईं. वो महज 13 साल की ही होंगी जब कुछ बनने के लिए घर से भागकर मुंबई जा पहुंचीं और उनकी किस्मत चमकी 1947 में जब उन्हें हिंदी फिल्मों में गाने का मौका मिला. ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि आज भी लोग इसे खूब गुनगुनाते हैं. वो गाना था - ‘अफसाना लिख रही हूं ...’ बस फिर तो उनकी आवाज का जादू ऐसा चला कि एक के बाद एक गाना उन्हें मिलता चला गया. कहा जाता है कि इसी गाने को सुनकर उनके दूल्हे मियां पाकिस्तान से भारत आ गए थे. 

अख्तर अब्बास काजी से की शादी
टुनटुन का गाना सुनकर अख्तर अब्बास काजी नाम का एक शख्स भारत आया जिसे सिंगर पहले से जानती थीं. दोनों ने शादी भी कर ली और जब टुनटुन मां बनने वाली थीं तो उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया. आखिरकार जब एक नौकरी में घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया तो टुनटुन ने फिर से इंडस्ट्री में काम करने की सोची और इस बार वो सिंगर के तौर पर नजर नहीं आईं बल्कि एक्टिंग करने लगीं. देखते ही देखते लोगों को उनकी कॉमिक टाइमिंग भाने लगी और वो बॉलीवुड की पहली महिला कॉमेडियन बन गईं. 

 

Trending news