Video : इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया ऐसा न्यू ईयर डांस, फैंस बोले- 'कोई डॉक्टर के पास ले जाओ'
Advertisement
trendingNow1484720

Video : इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया ऐसा न्यू ईयर डांस, फैंस बोले- 'कोई डॉक्टर के पास ले जाओ'

अदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडिया को शेयर किया है जिसे देखकर लोग उन्हें फनी-फनी सलाह दे रहे हैं. 

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : नए साल की शुरुआत हो चुकी है और बॉलीवुड में भी इसका स्वागत धमाकेदार अंदाज में किया गया. कुछ स्टार्स ने इस दिन को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया तो कुछ ने फैंस के साथ. एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने न्यू ईयर को डांस वीडियो के जरिए खास बनाया. अदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडिया को शेयर किया है जिसे देखकर लोग उन्हें फनी-फनी सलाह दे रहे हैं. 

अदा शर्मा के इस वीडियो को अब तक आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अदा शर्मा इस वीडियो में  हिट सॉन्ग ‘साकी साकी..’ पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. बोल्ड अंदाज में ग्लैमरस ड्रेस में डांस करते हुए अदा अपने इस डांस वीडियो के जरिए एक संदेश देने की कोशिश कर रही हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

I'm the most fortunate actress who has sooooo much support for all the mad stuff I do and I louuuvee u guys for that So this video is on public demand. On the anti smoking video soooo many of u said u wanted an anti alcohol video.so here ! My version Don't drink ! This is what will happen to u. . Kept the craziest vid for last ! So let's start the year off with this .!!!HAPPY NEW YEAR !!! Tag your friends who u r spending New year with! . I am with @siddheshnakhate , @snehal_uk and @juhi.ali who did my makeup ,hair and styled me for this um...horror dance off with myself ? . . . Also u all ask me to do another horror movie after 1920 and I must in 2019 ! So till then... this is the prequel... kidding ! This is to make you laugh a little if 1920 scared u too much . . Calligraphy of daru, शराब and alcohol by Adah Sharma 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

अदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि लोग उनसे बोलते हैं कि आप एल्कोहल को लेकर कोई अवेयरनेस वीडियो क्यों नहीं करती तो ये पोस्ट उनके लिए है. एल्कोहल शरीर का कैसे नुकसान पहुंचाती है आप देख सकते हैं. 

इस एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर की EXERCISE, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है VIDEO

बता दें कि अदा ने फिल्म '1920' से डेब्यू किया था और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेक का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि, इसके बाद वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर चली गई और उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news