आदित्य रॉय कपूर ने खुद को बताया 'सिंगल', अर्जुन ने कमेंट किया 'चल झूठा'
Advertisement
trendingNow1509759

आदित्य रॉय कपूर ने खुद को बताया 'सिंगल', अर्जुन ने कमेंट किया 'चल झूठा'

करण जौहर के चैट शो में आदित्य ने कहा था कि वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर संकेत दिया कि वह सिंगल हैं. इस तस्वीर में उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर 'सिंगल' लिखा है. जैसे ही उन्होंने 'द सिंगल लाइफ' शीर्षक वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, फिल्म जगत के उनके दोस्तों ने उन्हें झूठा करार दिया. 

एक्टर अर्जुन कपूर ने लिखा, 'चल झूठा.' जबकि परीणीति चोपड़ा ने आदित्य के कैप्शन को एक 'बड़ा झूठ' करार दिया. इस साल की शुरुआत में करण जौहर के चैट शो में आदित्य ने कहा था कि वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं और वह बस जिंदगी के मजे ले रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

#thesinglelife

A post shared by @ adityaroykapur on

वरुण धवन पर भारी पड़ा आदित्य रॉय कपूर का लुक, देखिए 'कलंक' का दूसरा पोस्टर 

fallback

बता दें कि आदित्य रॉय कपूर ऐसा ही एक नाम हैं जिन्हें इंटरनेट पर रहना पसंद नहीं है. लेकिन कुछ दिन पहले ही आदित्य ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. फिलहाल आदित्य के 916k फॉलोअर्स हैं. फिलहाल आदित्य मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच आदित्य की एक और फिल्म 'मलंग' की अनाउंसमेंट भी हो गई है. इस फिल्म में आदित्य सीनियर एक्टर अनिल कपूर और दिशा पटानी के साथ काम करते दिखेंगे.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news