नई दिल्ली: भारत सरकार ने जब से अदनान सामी (Adnan Sami) को पदमश्री सम्मान देने की घोषणा की हैं, तब से वह विवादों में घिर गए हैं. सरकार की ओर से अदनान को दिया जाने वाला चौथा भारत का सर्वोत्तम सम्मान कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है और इस पर सवाल उठ रहे हैं कि ये सम्मान उनसे ले लेना चाहिए क्योंकि वह पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहा शाहिद माल्या ने?
हाल में अपने एल्बम 'क्यों' के टाइटल गाने की लॉन्च पर गायक शाहिद माल्या पहुंचे, जिस गाने को खुद उन्होंने गाया हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान की लव स्टोरी दिखाई गई है. इस लॉन्च पर पहुंचे बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अदनान सामी को इतना बड़ा सम्मान दिया गया हैं, तो सरकार ने कुछ सोच समझकर किया होगा. उनसे ये सम्मान नहीं लिया जाना चाहिए और उन्हें तो भारत की नागरिकता मिल चुकी है. वह एक प्रतिभाशाली शख्सियत हैं और इस सम्मान के हकदार हैं.



इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने सवाल पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ कि करगिल जंग में शामिल हुए फौजी सनाउल्लाह को ‘दरअंदाज’ ऐलान कर दिया गया, और पाक एयर फोर्स के अफसर के बेटे को इज्जत दी जा रही है? अदनान के वालिद अरशद ने पाकिस्तानी एयर फोर्स में रहकर भारत के खिलाफ जंग में हिस्सा लिया था. इस पर अदनान सामी ने भी ट्वीट कर पलटवार किया था. अदनान ने कहा था कि वालिद की गलतियों की सजा बेटे को नहीं दी जा सकती. किसी कानून में ये नहीं लिखा है. 


बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें