अब एक ट्वीट करके अनुराग कश्यप ने YRF यानी यशराज फिल्म्स पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने काफी तीखे अंदाज में यशराज बैनर की बखियां उधाड़ी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हालिया हालात को देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपनी ट्विटर वॉल पर लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर उन्होंन सीधा हमला बोला है. वहीं अब एक ट्वीट करके अनुराग कश्यप ने YRF यानी यशराज फिल्म्स पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने काफी तीखे अंदाज में यशराज बैनर की बखियां उधाड़ी हैं.
अनुराग ने यहां एक ट्वीट के रिप्लाई करते हुए लिखा है, 'मेरी रोटी Bollywood से नहीं चलती. मेरी फिल्म produce करने कोई Dharma, Excel या YRF या कोई studio नहीं आता. खुद नयी company बनानी पड़ती है और खुद बनाता हूं.'
इसके आगे ये ट्वीट अधूरा रह जाता है इसलिए हम आपको अनुराग के दूसरे ट्वीट में जोड़कर पूरी बात बताते हैं. इसके आगे अनुराग ने ट्वीट कर के लिखा है, 'कंगना के पास जब कोई काम नहीं था तब Queen बनायीं थी. तनु weds मनु जब अटक गयी थी उसे खतम करने के लिए मैंने आनंद राय को मदद की थी और financiers से मिलाया था. चाहे तो पूछ सकते हैं. मैं नाम ले कर बोल रहा हूँ और बोलूंगा जो सच है.'
आपको बता दें कि उन्होंने इस मामले में लगातार कई ट्वीट करके बीते दिन लिखा था, 'कल कंगना रनौत का इंटरव्यू देखा. एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी. मेरी हर फिल्म पर आकर मेरा हौसला भी बढ़ाती थी, लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो 'मणिकर्णिका' की रिलीज के बिलकुल बाद का है.'
इसके आगे उन्होंने लिखा, 'Success और ताक़त का नशा हर किसी को बराबर बहकाता है, चाहे वो insider हो या outsider. “मुझसे सीखिए , मेरे जैसा बनिए”, यह बात मैंने 2015 से पहले उसके मुंह से कभी नहीं सुनी. और तब से अब तक बात यहां आ पहुंची है कि जो मेरे साथ नहीं है वो सब मतलबी और चापलूस हैं.'
बात यहीं नहीं थमी अनुराग ने लिखा था, अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है, जो एडिट में बैठ कर, सभी सह कलाकारों के रोल काटती है. जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं. यह ताकत जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की.. उसे कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सर पे चढ़ा के, आप उसी को खतम कर रहें हैं.'
इसके आगे अनुराग ने कहा था, 'मुझे और कुछ नहीं कहना है. क्या बकवास कर रही है? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है. इन सब का अंत यहीं होगा . और चूंकि मैं उसे बहुत मानता हूं और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है. बाकी बोलें ना बोलें मैं बोलूंगा @KanganaTeam. बहुत हो गया. और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है. बाकी तुम्हारी मर्जी, मुझे जो गाली बकनी है बको.'
VIDEO
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें