सोनू निगम के बाद अब सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति ने जताई अजान को लेकर आपत्ति
Advertisement
trendingNow1334097

सोनू निगम के बाद अब सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति ने जताई अजान को लेकर आपत्ति

सुचित्रा के इस ट्वीट के बाद लोग ट्विटर पर उनकी जमकर खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जब हिंदू सेलेब्स अजान के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि हिंदू धर्म के मुताबिक सुबह में उठना अच्छा होता है. अजान यही करने में आपकी मदद करती है.'

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने इस विषय को फिर से उठाया है (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोनू निगम के बाद अब अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अजान को लेकर टिप्पणी की है. कुछ महीने पहले सोनू निगम ने ट्वीट करके लिखा था कि उन्हें मस्जिद के लाउड स्पीकर से दिक्कत होती है. अब सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी इसी विषय को फिर से उठाया है. सुचित्रा ने एक ट्वीट में लिखा है, 'सुबह पौने पांच बजे घर लौटी हूं और अजान की आवाज ने बहरा कर दिया है. इस तरह धर्म को किसी पर थोपना बेवकूफाना है, इससे ज्यादा कुछ नहीं'.

बता दें, सुचित्रा के इस ट्वीट के बाद लोग ट्विटर पर उनकी जमकर खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जब हिंदू सेलेब्स अजान के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, तो मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि हिंदू धर्म के मुताबिक सुबह में उठना अच्छा होता है. अजान यही करने में आपकी मदद करती है.'

सुचित्रा की इस टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी ने उनका जमकर मजाक उड़ाया है. सोमवार को एएनआई से बातचीत के दौरान पार्टी नेता जूही सिंह ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि ये कैसे लोग हैं जिन्हें अजान की आवाज परेशान करती है.'

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही सोनू निगम ने एक के बाद एक चार ट्वीट किए थे. उन्होंने लिखा था कि लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है और जब वह मुस्ल‍िम नहीं हैं, तो वह इस धार्मिक कट्टरता को बर्दाश्त करें. ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है. हालांकि, सोनू निगम ने अपने निशाने पर मंदिर और गुरुद्वारों में बजने वाले लाउडस्पीकर को भी लिया था. इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. इस बहस में सोशल मीडिया तो मानो जंग का मैदान ही बन गया था. 

Trending news