2 मिनट 42 सेकेंड में इंप्रेस कर गए दिव्येंदु शर्मा, 'अग्नि' का दमदार ट्रेलर रिलीज
Advertisement
trendingNow12524669

2 मिनट 42 सेकेंड में इंप्रेस कर गए दिव्येंदु शर्मा, 'अग्नि' का दमदार ट्रेलर रिलीज

Divyenndu शर्मा की मचअवेटेड फिल्म अग्नि का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस 2.42 मिनट के ट्रेलर ने ऐसा कोहराम मचाया है कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. ये फिल्म 6 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

अग्नि फिल्म ट्रेलर रिलीज

Agni Film Trailer: राहुल ढोलकिया के निर्देशन में तैयार 'अग्नि' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में फायर फाइटर्स की दुनिया को एक अलग अंदाज में सामने लाया गया है. 2.42 मिनट के ट्रेलर में साहस और कर्तव्य में बंधे फायर फाइटर्स के बलिदान की एक बेहतरीन और दिल को छू जाने वाली ऐसी झलक दिखाई गई कि लोग इंप्रेस हो गए. 

राहुल ढोलकिया ने की डायरेक्ट

इस फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया ने किया है. फिल्म के निर्देशन के साथ फिल्म की कहानी की जिम्मेदारी भी ढोलकिया ने ही संभाली. इस फिल्म में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु लीड रोल में हैं. फिल्म में मंझे हुए सितारों की टोली है, जिसमें सैयामी खेर, सई ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह भी हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

 

'लड़की मना नहीं कर सकती तो...' बॉलीवुड में फैले कास्टिंग काउच पर इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- समझौता करना काम मिलने की गारंटी नहीं

6 दिसंबर को होगी रिलीज

ट्रेलर में विट्ठल (प्रतीक गांधी फायर फाइटर) और समित (दिव्येंदु पुलिसमैन) एक ऑपरेशन पर निकलते हैं.  इस दौरान वह काफी मुश्किल सिचुएशन में साहस, मजबूती के साथ पूरे केस को हैंडिल करते हैं और लोगों के जान बचाते हैं. इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए फिल्म मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'साहस, सम्मान और बलिदान... इसी तरह से नायक बनते.'अग्नि' मेकर्स फिल्म 6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divyenndu  (@divyenndu)

'लड़की मना नहीं कर सकती तो...' बॉलीवुड में फैले कास्टिंग काउच पर इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- समझौता करना काम मिलने की गारंटी नहीं

पुलिसमैन बनें दिव्येंदु

राहुल ढोलकिया ने बताया, 'अग्नि के साथ मैं एक ऐसी कहानी लाने के लिए तैयार हूं, जो रोमांच से भर देगी. यह फिल्म ना केवल हमारे फायर फाइटर्स की बहादुरी का जश्न है, बल्कि बताएगी कि उनकी दुनिया कैसी होती है.' वहीं, दिव्येंदु ने कहा, 'मैं फिल्म में पुलिसमैन की भूमिका में हूं, जो फायर फाइटर्स और पुलिस की दुनिया में नायकों की एक खोज है. फिल्म की दिलचस्प कहानी है, शानदार स्टार्स हैं और दर्शकों के लिए काफी कुछ है. आपको बता दें, दिव्येंदु इससे पहले लाइफ हिल गई में नजर आए थे. ये इसी साल अगस्त में रिलीज हुई थी. जिसे आप डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर देख सकते हैं.

 

इनपुट-एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

 

 

 

 

Trending news