Ajay Devgn ने खरीदा आलीशान बंगला, लेकिन लोन में लेनी पड़ी इतनी बड़ी रकम
Advertisement
trendingNow1925502

Ajay Devgn ने खरीदा आलीशान बंगला, लेकिन लोन में लेनी पड़ी इतनी बड़ी रकम

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल ही में एक घर खरीदा है. इस घर की कीमत 47.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है लेकिन अजय ने इस घर को लोन लेकर खरीदा है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारों को प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करना सबसे सेफ रास्ता लगता है. तभी तो इन सितारों की घर खरीदने की खबर आए दिन आती रहती है. हाल ही में एक खबर सामने आई है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल ही में एक आलीशान घर खरीदा है और उसके लिए बहुत बड़ा लोन भी लिया है. 

अजय ने खरीदा आलीशान बंगला

अजय (Ajay Devgn) ने हाल ही में मुंबई के जुहू में एक आलीशान बंगला खरीदा है. जिसकी कीमत 47.5 करोड़ है. यह बंगला उनके घर शिवशक्ति से ज्यादा दूर नहीं है. अजय का ये नया बंगला 474.4 वर्ग मीटर में फैला है जिसे उन्होंने अपनी मां के नाम वीना विरेंद्र देवगन पर ट्रांसफर किया है. खबर है कि इस घर के लिए अजय ने 18.75 यानी लगभग 19 करोड़ का लोन लिया है. 

पिछले साल खरीदा था बंगला

मनी कंट्रोल की वेबसाइट के अनुसार, अजय (Ajay Devgn) ने यह बंगला दिसंबर 2020 में ही खरीद लिया था, जबकि घर का लोन इसी साल अप्रैल में लिया गया है. बंगले को भावेश बालकृष्ण वालिया ने बेचा है. 

अजय की फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन (Ajay Devgn) आखिरी बार 2020 में फिल्म तानाजी में नजर आए थे. अजय की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. 'तानाजी' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. फिल्म में अजय के साथ पत्नी काजोल के अलावा सैफ अली खान, शरद केलकर अहम रोल में नजर आए थे. इसके अलावा अजय जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कैमियो करते दिखाई देंगे. फिलहाल अजय के पास फिल्म 'आरआरआर' के अलावा 'भुज', 'मैदान', 'थैंक गॉड' और 'मेडे' जैसी फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें- The Family Man 2 ने कर दिया कमाल,  कई विदेशी वेब सीरीज को छोड़ दिया बहुत पीछे

Trending news