अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)' का दूसरा दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है...
Trending Photos
नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)' का दूसरा दमदार ट्रेलर अभी-अभी रिलीज हो चुका है. मेकर्स ने इस ट्रेलर को रिलीज करके फिल्म को लेकर दर्शकों की बेकरारी को कई गुना बढ़ा दिया है. क्योंकि ये ट्रेलर पहले से कई गुना ज्यादा मजेदार है..
फिल्म के अब तक कई गाने सामने आ चुके हैं और इनके साथ ही फिल्म का पहला ट्रेलर भी लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म के गाने ऐसे हैं जो अभी से हर पार्टी की जान बन चुके हैं. वहीं अब यह धमाकेदार ट्रेलर लोगों को जमकर ठहाके मारने पर मजबूर कर रहा है. देखिए यह ट्रेलर...
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की जोड़ी वाली इस फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)' के ट्रेलर इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की कॉमिक कैमिस्ट्री भी कुछ कम नहीं दिख रही.
Delivering a wave of laughter before the fun unleashes! iara @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 19, 2019
जहां पिछले ट्रेलर में IBF सेंटर की गलती के कारण सामने आई परेशानी दिख रही थी वहीं इस ट्रेलर में इस परेशानी से होने वाली उलझनों पर फोकस किया गया है. फिल्म का यह ट्रेलर वाकई पिछले ट्रेलर से कहीं ज्यादा दमदार नजर आ रहा है.
बता दें कि यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. वहीं राज मेहता बतौर डायरेक्टर इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. हीरू जौहर, अरुणा भाटिया, करन जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता हैं और धर्मा प्रोडक्शन हाउस और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है, फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.