अक्षय कुमार के मन में रोमांटिक सॉन्ग 'टिप टिप..' को लेकर डर, बोले- 'कोई और करता तो'
Advertisement
trendingNow1542605

अक्षय कुमार के मन में रोमांटिक सॉन्ग 'टिप टिप..' को लेकर डर, बोले- 'कोई और करता तो'

'टिप टिप बरसा पानी' 1994 में आई फिल्म मोहरा का लोकप्रिय गाना है. इसे अक्षय कुमार और रवीना टंडन को लेकर फिल्माया गया था.

अक्षय कुमार के मन में रोमांटिक सॉन्ग 'टिप टिप..' को लेकर डर, बोले- 'कोई और करता तो'

नई दिल्ली: पीले रंग की साड़ी पहने बारिश में भीगती रवीना टंडन और अक्षय कुमार का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' आज भी बॉलीवुड के टॉप रोमांटिक सॉन्गस में शुमार है. नेशनल अवार्ड विजेता अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें निराशा होती अगर कोई अन्य अभिनेता 'टिप टिप बरसा पानी' को रीक्रिएट करता. 

उनके अनुसार यह गाना उनका और उनके करियर का पर्याय बन गया है. कथित तौर पर अभिनेता आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' में इस गाने को फिर से बनाने के लिए तैयार हैं. वीनस के प्रमुख रतन जैन, जिन्होंने मूल गाने के सभी अधिकारों को खरीद लिया था, अब वह अभिनेता के साथ अपने 30 साल लंबे संबंध के कारण गीत में भागीदारी के लिए तैयार हो गए हैं.

अक्षय ने ट्वीट पर जैन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "अगर किसी अन्य अभिनेता ने 'टिप टिप बरसा पानी' को रीक्रिएट किया होता तो मैं सच में निराश हो जाता, यह गाना मेरा और मेरे करियर का पर्याय बन गया है और इसके लिए मैं रतन जी का जितना शुक्रिया अदा करू कम है. "

fallback

'टिप टिप बरसा पानी' 1994 में आई फिल्म मोहरा का लोकप्रिय गाना है. इसे अक्षय कुमार और रवीना टंडन को लेकर फिल्माया गया था.

वहीं 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी की पुलिसकर्मी पर आधारित चौथी ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय वीर सूर्यवंशी के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी. (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;