Akshay Kumar के लिए साल 2022 काफी खराब रहा है और इस साल की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई है. इस बॉलीवुड एक्टर ने पिछले एक साल और इस साल में कुल मिलाकर छह फिल्में की हैं और सब फ्लॉप (Flop Films) हुई हैं. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है...?
Trending Photos
Akshay Kumar Reason for Flop Streak: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) न 'खान' हैं और न 'कपूर; लेकिन फिर भी एक्टर की गिनती बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में होती है और इनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रही है. अक्षय कुमार एक कमाल के एक्टर हैं जिन्होंने साल 1991 से बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया था. तीस साल से ज्यादा के इस करियर में अक्षय ने कई सारी ब्लॉकबस्टर हिट्स दी हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं और देखना पसंद करते हैं. इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक, अक्षय के लिए पिछला साल काफी खराब रहा है. भले ही वो साल में सबसे ज्यादा काम करने वाले एक्टर हों लेकिन उनकी एक भी फिल्म जनता को इंप्रेस नहीं कर पाई. पिछले साल की चार थिएट्रिकल रिलीज, एक ओटीटी रिलीज और इस साल बड़े पर्दे पर आई एक फिल्म- सभी फ्लॉप साबित हुई हैं. आखिर अक्षय कुमार की इस फ्लॉप स्ट्रीक (Akshay Kumar Flop Streak) की वजह क्या हो सकती है...?
Akshay Kumar की 2022-23 में आई सारी फिल्में हुईं फ्लॉप
अक्षय कुमार की पिछले साल की ट्रजेक्टरी पर नजर डालें तो 2022 की शुरुआत एक्टर ने 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) से की, जिसके बाद 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) रिलीज हुई, 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) एक्टर की अगली फिल्म थी और फिर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई 'राम सेतु' (Ram Setu). इसी साल ओटीटी पर अक्षय कुमार की 'कठपुतली' (Cuttputlli) भी आई. 2023 में अक्षय कुमार की 'सेल्फी' (Selfiee) रिलीज हो चुकी है जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
आखिर क्या है अक्षय कुमार के डूबते करियर की वजह?
ये बात सच है कि फिल्म को हिट कराने का कोई फॉर्मूला नहीं होता है लेकिन फिर भी अगर देखा जाए कि अक्षय कुमार की फिल्में क्यों फ्लॉप हो रही हैं तो उसकी एक बड़ी वजह यह है कि एक्टर 'क्वॉलिटी' नहीं 'क्वॉन्टिटी' पर फोकस कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार अच्छी फिल्में करने की नहीं बल्कि जल्दी और ज्यादा फिल्में करने की रेस में लगे हुए हैं. अक्षय ने देखा कि उनकी सोशल मैसेज वाली और इतिहास और भारत के गौरव के कॉन्सेप्ट वाली फिल्में पहले चल चुकी हैं तो वो उसी तरह की फिल्में लगातार बनाए जा रहे हैं.
इस साल भी अक्षय कुमार सेल्फी के बाद पांच और फिल्में रिलीज करने वाले हैं. ओटीटी के आने के बाद कंटेंट आज किंग है, स्टारडम फिल्म चलाने के लिए काफी नहीं है और यही वजह है कि एक्टर को रुकना होगा, ऑडिएंस को समझने की कोशिश करनी होगी और फिर उस हिसाब से फिल्में करनी होंगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे