Aaj Ki Taza Khabar Live: संभल और बांग्लादेश का DNA एक जैसा, अयोध्या में गरजे योगी आदित्यनाथ
Advertisement
trendingNow12544431

Aaj Ki Taza Khabar Live: संभल और बांग्लादेश का DNA एक जैसा, अयोध्या में गरजे योगी आदित्यनाथ

Aaj Ki Taza Khabar 5 December Live: देवेंद्र फडणवीस आज यानी 5 दिसंबर को तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वो मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे. देश और दुनिया अन्य बड़ी खबरें समय पर पढ़ने के लिए बने रहें इसी पेज के साथ. 

Aaj Ki Taza Khabar Live: संभल और बांग्लादेश का DNA एक जैसा, अयोध्या में गरजे योगी आदित्यनाथ
LIVE Blog

Aaj Ki Taza Khabar 5 December Live: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. समारोह की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले बुधवार को फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया था. देवेंद्र फडणवीस तीसरा बार राज्य की सत्ता संभालने जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ संसद का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है. शुरुआती कुछ दिनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की वजह से ठीक से नहीं चल पाई थी लेकिन बुधवार को एक बार फिर संसद कार्यवाही के दौरान किसान आंदोलन का जिक्र हुआ. उपराष्ट्रपति ने एक बार फिर किसानों के मामले में नेताओं के मगर मच्छ के आंसू न बहाने के लिए कहा. 

देश-दुनिया की अन्य खबरों के अपडेट के लिए बने इसी ब्लॉग में

05 December 2024
14:04 PM

योगी आदित्यनाथ पर बोली इकरा हसन, 500 साल पहले राजतंत्र था

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा,'अल्पसंख्यकों पर लगातार हमला करना ठीक नहीं है. संभल में जो हुआ, जिसे वे 500 साल पहले की घटना से जोड़ रहे हैं, 500 साल पहले राजतंत्र था और आज लोकतंत्र है. अगर हम लोकतंत्र में भी उनके (राजतंत्र) जैसा व्यवहार करेंगे, तो हममें और उनमें कोई अंतर नहीं रहेगा। देश को संविधान के अनुसार काम करना चाहिए.'

इससे पहले योगी आदित्यनाथ कहा था कि याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमी ने क्या किया था. संभल में भी यही हुआ था, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है. देखिए VIDEO:

13:34 PM

कैबिनेट विस्तार के बाद क्या बोले हेमंत सोरेन?

झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा,'जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, सब कुछ तेजी से हो रहा है. सरकार को अब दिशा मिलेगी और हम तेज गति से आगे बढ़ेंगे.'

13:26 PM

निमंत्रण पत्र पर नहीं है एकनाथ शिंदे का नाम

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच खबर आई है कि शिवसेना के निमंत्रण पत्र पर एकनाथ शिंदे का नाम नहीं है. जबकि अजित पवार का नाम उपमुख्यमंत्री के तौर पर है. जबकि NCP के निमंत्रण पत्र की बात करें तो उसमें भी देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर दिया गया है. जबकि शिंदे का नाम पत्र शामिल ही नहीं. 

13:07 PM

हेमंत सोरेन के मंत्रियों ने ली शपथ

कांग्रेस विधायक राधा कृष्ण किशोर, झामुमो विधायक दीपक बिरुआ, झामुमो विधायक चमरा लिंडा और राजद विधायक संजय प्रसाद यादव ने राज्य में झारखंड मुक्ति-मोर्चा के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

12:49 PM

संभल-बांग्लादेश पर गरजे योगी

राम कथा पार्क में रामायण मेले के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमी ने क्या किया था. संभल में भी यही हुआ था, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है. ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है. अगर यहां कोई संकट आया तो वो भाग जाएंगे और दूसरों को मरने के लिए यहीं छोड़ देंगे.'

12:40 PM

बांग्लादेश-संभल का DNA एक जैसा: योगी

बांग्लादेश में जारी हिंदुओं के साथ अत्याचार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि दुश्मन बगल के दश में क्या कुछ कर रहा है. बांग्लादेश और संभल का डीएनए एक जैसा है. उन्होंने आगे कहा कि 500 साल पहले बाबर ने जो किया है वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा है. 

12:26 PM

कुलदीप सेंगर को मिली अंतरिम जमानत

कुलदीप सेंगर को अदालत की तरफ अंतरिम जमानत मिल गई है. बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट ने सेंगर को 2 हफ्ते के लिए जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया है. जानकारी के मुताबिक कुलदीप को मेडिकल आधार पर सेंगर को जमानत दी गई है. 

12:24 PM

शिंदा का एरा खत्म: संजय राउत

शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि शिंदे का एरा खत्म हो गया है. 2 साल तक उनकी ज़रुरत थी, अब वो ख़त्म हो गया. अब उन्हें उठाकर फेंक देंगे. शिंदे अब कभी सीएम नहीं बन पाएंगे ये उनकी पार्टी भी तोड़ सकते हैं. महायुति के अंदर कुछ ना कुछ गड़बड़ है. ये कल से दिखना शुरू हो जाएगा. ये देश के लिए नहीं अपने स्वार्थ के लिए काम करने आए हैं. महाराष्ट्र की जनता को ये चुनावी फैसला स्वीकार नहीं है और वो सड़क पर उतर रहे हैं.

12:08 PM

फडणवीस के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे ये दिग्गज नेता

देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले शरद पवार को फोन करके उन्हें समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया गया लेकिन शरद पवार, सुप्रिया सुले भी आज के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं होंगे. इसके अलावा उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के भी इस समारोह में शामिल नहीं होने की खबरें आ रही हैं. यह जानकारी सूत्रों के हवाले आई है. 

 

11:56 AM

राम निवास गोयल ने राजनीति को कहा अलविदा

दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा. इस पत्र में ख़ुद के चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की बात कही है. पार्टी के सभी विधायकों की तरफ से दिये सम्मान का आभार जताया और बढ़ती उम्र के चलते राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया है. 

केजरीवाल ने क्या कहा?

आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,'रामनिवास गोयल जी का चुनावी राजनीति से अलग होने का निर्णय हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है. उनके मार्गदर्शन ने वर्षों तक हमें सदन के अंदर और बाहर सही दिशा दिखाई है. अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य के चलते उन्होंने हाल ही में अभी कुछ दिन पहले ही चुनावी राजनीति से अलग होने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की थी. उनके फैसले का हम सम्मान करते हैं. गोयल साहब हमारे परिवार के अभिभावक थे, हैं और हमेशा रहेंगे. पार्टी को उनके अनुभव और सेवाओं की भविष्य में भी हमेशा ज़रूरत रहेगी.

11:54 AM

देवकीनंदन ठाकुर ने UN को लिखा खत

कथावाचक देवकीनंदन ने गुरुवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि यूएन संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे. उन्होंने कहा,'मैंने संयुक्त राष्ट्र को भेजे पत्र में बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय के साथ अत्याचार पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. इस पत्र में हमने हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा, लूटपाट, मंदिरों की तोड़फोड़, पुजारियों की गिरफ्तारी और महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों का जिक्र किया है. पत्र में हमने यह सवाल उठाया है कि क्या इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती? हमने यह भी कहा कि अगर बांग्लादेश सरकार हिंदू समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ है तो संयुक्त राष्ट्र को हस्तक्षेप कर बांग्लादेश का विभाजन करने और हिंदुओं के लिए एक हिंदू राष्ट्र की स्थापना करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.'

11:46 AM

लाउडस्पीकर पर फिर सख्त हुई योगी सरकार

धर्मस्थलों पर या गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से ज्यादा आवाज होने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फिर सख्त हो गई है. आदेश के मुताबिक तय समय के बाद लाउडस्पीकर/DJ न बजें और तय समय पर भी मानकों के अनुकूल ही बजना जरूरी है. आदेश में कहा गया है कि एक बार फिर से निरीक्षण करें और जहां पर नियमों का पालन ना हो रहा वहां से लाउडस्पीकर हटाने की बात कही है. आदेश के बाद प्रशासन ने गुरुवार की सुबह एक बार फिर निरीक्षण किया. 

11:29 AM

BRS नेता हरीश राव गिरफ्तार

बीआरएस नेता हरीश राव की गिरफ्तारी से जुड़ी खबर आ रही है. उनके पीआरओ के मुताबिक नेता को हैदराबाद के गाचीबोवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. पार्टी नेता प्रोफ़ेसर दासोजू श्रवण कुमार ने ट्वीट किया,'हरीश राव की अवैध हिरासत की कड़ी निंदा करता हूं.'

11:16 AM

सिद्धिविनायक मंदिर के लिए रवाना हुए फडणवीस

आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने आवास से श्री सिद्धिविनायक मंदिर के लिए रवाना हुए. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होने वाला है.

11:02 AM

मोदी-अडानी भाई-भाई के लगे नारे

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही 'मोदी-अडानी भाई-भाई' के नारे भी लगाए. 

10:36 AM

विपक्ष का अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन

गुरुवार को एक बार फिर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. सांसदों ने इस बार विरोध के लिए खास जैकेट पहनी हुई है.

10:34 AM

झारखंड में कार-ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल

झारखंड के गुमला जिले में गुरुवार को एक कार के ट्रक से टकरा जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टक्कर बसिया पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एक वन जांच चौकी के पास लगभग 2 बजे हुई. गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शंभू कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि कार में पांच लोग सवार थे और चेकपोस्ट के पास बीड़ी के पत्तों से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. उन्होंने कहा,'दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है'

10:32 AM

पत्नी संग भारत पहुंचे भूटान के राजा

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनकी पत्नी ग्यालत्सुएन जेटसन पेमा वांगचुक 05-06 दिसंबर को आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया.

10:26 AM

दिल्ली NCR के AQI में सुधार

करीब दो महीने तक 'बहुत खराब' और 'गंभीर' वायु गुणवत्ता से जूझने के बाद, दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट आई है. गुरुवार की सुबह शहर में AQI 161 दर्ज किया गया, जो इसे 'मध्यम' श्रेणी में रखता है, जो दिसंबर का अब तक का सबसे साफ दिन है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह के समय एक्यूआई रीडिंग में अशोक विहार में 145, वाजीपुर में 147, मुंडका में 220, जहांगीरपुरी में 198, नरेला में 184, आर.के.पुरम में 204, आनंद विहार में 178, पूसा में 169 और पंजाबी बाग में 152 शामिल थे। बुधवार को शाम 4 बजे तक, शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 178 हो गया था, जो हाल के हफ्तों में देखे गए खतरनाक स्तरों से काफी गिरावट दर्शाता है.

 

09:47 AM

ईरान में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत तेहरान

ईरान का एक लड़ाकू विमान बुधवार को देश के दक्षिणी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. सरकारी टेलीविजन ने पायलटों की पहचान कर्नल हामिद रजा रंजबार और कर्नल मनौचेहर पीरजादे के रूप में की है. उसने बताया कि विमान की मरम्मत के बाद पायलट परीक्षण उड़ान पर थे. यह दुर्घटना राजधानी तेहरान से लगभग 770 किलोमीटर दक्षिण में फिरोजाबाद शहर के पास हुई. 

09:25 AM

पुष्पा-2 के लिए लगी लोगों की भीड़

साउथ एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड 'फिल्म पुष्पा-2: द रूल' रिलीज हो चुकी है. इस मौके पर सिनेमा हॉल्स के बाहर भीड़ देखने को मिल रही है. तेलंगाना के हैदराबाद में संध्या थिएटर के बाहर फिल्म भी लोगों का हुजूम इकट्ठा है.

09:23 AM

छुट्टी पर आए फौजी आतंकवादियों ने मारी गोली

पुलवामा के त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना ने बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है. जहां छुट्टी पर आए एक फौजी को आतंकवादियों ने गोली मार दी. सैनिक की हालत स्थिर है. तलाशी अभियान जारी है.

08:54 AM

केसगढ़ साहिब में सेवा करने पहुंचे सुखबीर सिंह बादल

शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल आनंदपुर साहिब में तख्त श्री केसगढ़ साहिब में 'सेवा' करने पहुंचे. गुरुद्वारे में सुरक्षा बढ़ा दी गई. इससे पहले बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नारायण सिंह चौरा नामक हमलावर ने सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की कोशिश की। हालांकि बादल को कोई चोट नहीं आई, लेकिन हमलावर को काबू कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

08:53 AM

झारखंड में कौन-कौन बनेगा मंत्री?

जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी है, उनके नामों का खुलासा अब तक नहीं किया गया है. मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा से छह, कांग्रेस से चार और राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक को मंत्री बनाए जाने के फॉर्मूले पर गठबंधन में पूर्व से सहमति बन चुकी है. राष्ट्रीय जनता दल से गोड्डा के विधायक संजय यादव का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. सूत्रों के हवाले से यह सूचना सामने आई है. पहले देवघर के विधायक सुरेश पासवान का नाम भी सुर्खियों में है, लेकिन अब उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है.

 

08:51 AM

झारखंड में आज होगी मंत्रिमंडल का विस्तार

झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन में गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 4 दिसंबर को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई थी. राजभवन की तरफ से जारी सूचना में बताया गया था कि 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से राजभवन के अशोक उद्यान में मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. इसी समारोह में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए स्टीफन मरांडी को भी शपथ दिलाई जाएगी.

 

08:38 AM

Delhi Metro का केबल ले उड़े चोर

मोतीनगर और कीर्तिनगर के बीच चलने वाली मेट्रो गुरुवार देरी से शुरू हुई बताया जा रहा है कि केबल चोरी होने की वजह से  ब्लू लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सर्विस देरी से चलीं. एक्स पर एक पोस्ट में डीएमआरसी ने मुसाफिरों को सूचित किया कि यह समस्या आज रात परिचालन घंटों के बाद ही हल हो जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रभावित लाइन पर आज दिन में ट्रेनें सीमित रफ्तार से चलेंगी, जिसकी वजह से मुसाफिरों को देरी का सामना करना पड़ सकता. 

08:21 AM

देवेंद्र फडणवीस के घर की तस्वीरें

देवेंद्र फडणवीस आज यानी गुरुवार को तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बनने जा रहे हैं. इससे पहले उनके निवास सागर बंगले के बाहर की तस्वीरें देखिए.

08:02 AM

किश्तवाड़ में हादसा

कल रात किश्तवाड़ जिले के डांगडुरु बांध स्थल पर एक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि यात्रियों को ले जा रही एक गाड़ी नियंत्रण खोकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है अभी तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है. 

07:59 AM

दिल्ली नौरोजी नगर की ड्रोन तस्वीरें

दिल्ली के नौरोजी नगर इलाके से सुबह करीब 7 बजे ड्रोन से ली गई तस्वीरें. आईएमडी के अनुसार शहर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है और हवा में धुंध छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इलाके के आसपास हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में है.

07:55 AM

किसान आंदोलन के लिए आज बड़ा दिन

किसान आंदोलन जारी है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में मौजूद दलित प्रेरणास्थल पर किसान नेता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं और जेल से रिहा होने के बाद कई प्रदर्शनकारी यमुना एक्सप्रेसवे के 'जीरो प्वाइंट' पर जारी किसान पंचायत में शामिल हुए, जहां सभी ने धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया. हालांकि किसान नेता बृहस्पतिवार सुबह फिर से ‘जीरो प्वाइंट’ पर इकट्ठा होकर बैठक करेंगे, जिसके बाद यह फैसला लिया जाएगा की धरना कहीं और शुरू किया जाए या फिर उसी जगह.

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति की फटकार के बाद अमित शाह से मिले शिवराज चौहान; जल्द किसानों को लेकर होने वाला है बड़ा फैसला?

 

07:52 AM

मुंबई में लगे महायुति नेताओं को पोस्टर

शपथ ग्रहण समारोह से पहले महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के पोस्टर मुंबई के आजाद मैदान के आसपास के इलाके में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री-भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के पोस्टर भी देखे गए.

07:50 AM

देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे शपथ:

देवेंद्र फडणवीस आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. इससे पहले उन्हें बुधवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया था. 23 नवंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. यह भव्य प्रोग्राम मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित होने जा रहा है, जिसकी तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news