Aaj Ki Taza Khabar 5 December Live: देवेंद्र फडणवीस आज यानी 5 दिसंबर को तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वो मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे. देश और दुनिया अन्य बड़ी खबरें समय पर पढ़ने के लिए बने रहें इसी पेज के साथ.
Trending Photos
Aaj Ki Taza Khabar 5 December Live: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. समारोह की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले बुधवार को फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया था. देवेंद्र फडणवीस तीसरा बार राज्य की सत्ता संभालने जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ संसद का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है. शुरुआती कुछ दिनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की वजह से ठीक से नहीं चल पाई थी लेकिन बुधवार को एक बार फिर संसद कार्यवाही के दौरान किसान आंदोलन का जिक्र हुआ. उपराष्ट्रपति ने एक बार फिर किसानों के मामले में नेताओं के मगर मच्छ के आंसू न बहाने के लिए कहा.
देश-दुनिया की अन्य खबरों के अपडेट के लिए बने इसी ब्लॉग में
समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा,'अल्पसंख्यकों पर लगातार हमला करना ठीक नहीं है. संभल में जो हुआ, जिसे वे 500 साल पहले की घटना से जोड़ रहे हैं, 500 साल पहले राजतंत्र था और आज लोकतंत्र है. अगर हम लोकतंत्र में भी उनके (राजतंत्र) जैसा व्यवहार करेंगे, तो हममें और उनमें कोई अंतर नहीं रहेगा। देश को संविधान के अनुसार काम करना चाहिए.'
#WATCH | Delhi: On Assam govt banning the consumption of beef in restaurants and public places, Samajwadi Party MP Iqra Hasan says, "This is against the right to freedom and if the government will continue interfering in personal lives then the nation will head towards… pic.twitter.com/nvrag718d6
— ANI (@ANI) December 5, 2024
इससे पहले योगी आदित्यनाथ कहा था कि याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमी ने क्या किया था. संभल में भी यही हुआ था, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है. देखिए VIDEO:
'500 साल पहले जो बाबर ने किया, बांग्लादेश और संभल में आज वही हो रहा, तीनों का DNA एक ही है, किसी गलतफहमी में मत रहना', CM योगी का हिंसा पर बड़ा बयान#CMYogi #UttarPradesh #DNA #Sambhal #Bangladesh | #ZeeNews pic.twitter.com/Ljb87xa9VH
— Zee News (@ZeeNews) December 5, 2024
झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा,'जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, सब कुछ तेजी से हो रहा है. सरकार को अब दिशा मिलेगी और हम तेज गति से आगे बढ़ेंगे.'
#WATCH | Ranchi: After the Jharkhand cabinet expansion, CM Hemant Soren says, " As the time is moving forward, everything is happening quickly. Govt will get the direction now and we will move forward at a fast pace" pic.twitter.com/mGgfaDh0r2
— ANI (@ANI) December 5, 2024
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच खबर आई है कि शिवसेना के निमंत्रण पत्र पर एकनाथ शिंदे का नाम नहीं है. जबकि अजित पवार का नाम उपमुख्यमंत्री के तौर पर है. जबकि NCP के निमंत्रण पत्र की बात करें तो उसमें भी देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर दिया गया है. जबकि शिंदे का नाम पत्र शामिल ही नहीं.
कांग्रेस विधायक राधा कृष्ण किशोर, झामुमो विधायक दीपक बिरुआ, झामुमो विधायक चमरा लिंडा और राजद विधायक संजय प्रसाद यादव ने राज्य में झारखंड मुक्ति-मोर्चा के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.
Ranchi, Jharkhand | Congress MLA Radha Krishana Kishore, JMM MLA Deepak Birua, JMM MLA Chamra Linda and RJD MLA Sanjay Prasad Yadav take oath as Ministers in the JMM-led Mahagathbandhan Government in the state. pic.twitter.com/BXU7ozCGcx
— ANI (@ANI) December 5, 2024
राम कथा पार्क में रामायण मेले के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमी ने क्या किया था. संभल में भी यही हुआ था, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है. ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है. अगर यहां कोई संकट आया तो वो भाग जाएंगे और दूसरों को मरने के लिए यहीं छोड़ देंगे.'
बांग्लादेश में जारी हिंदुओं के साथ अत्याचार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि दुश्मन बगल के दश में क्या कुछ कर रहा है. बांग्लादेश और संभल का डीएनए एक जैसा है. उन्होंने आगे कहा कि 500 साल पहले बाबर ने जो किया है वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा है.
राम नगरी में योगी का 'बाबर प्रेम' पर वार
संभल - बांग्लादेश.. DNA एक
बाबर का संभल - बांग्लादेश कनेक्शन
बाबर के हमदर्दों पर योगी का वार#CMYogi #Ayodhya #BaburConnection #Sambhal #BangladeshConnection #AyodhyaNews @myogiadityanath @zeeramesh @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/gOJGn8PgJz— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 5, 2024
कुलदीप सेंगर को अदालत की तरफ अंतरिम जमानत मिल गई है. बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट ने सेंगर को 2 हफ्ते के लिए जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया है. जानकारी के मुताबिक कुलदीप को मेडिकल आधार पर सेंगर को जमानत दी गई है.
शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि शिंदे का एरा खत्म हो गया है. 2 साल तक उनकी ज़रुरत थी, अब वो ख़त्म हो गया. अब उन्हें उठाकर फेंक देंगे. शिंदे अब कभी सीएम नहीं बन पाएंगे ये उनकी पार्टी भी तोड़ सकते हैं. महायुति के अंदर कुछ ना कुछ गड़बड़ है. ये कल से दिखना शुरू हो जाएगा. ये देश के लिए नहीं अपने स्वार्थ के लिए काम करने आए हैं. महाराष्ट्र की जनता को ये चुनावी फैसला स्वीकार नहीं है और वो सड़क पर उतर रहे हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले शरद पवार को फोन करके उन्हें समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया गया लेकिन शरद पवार, सुप्रिया सुले भी आज के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं होंगे. इसके अलावा उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के भी इस समारोह में शामिल नहीं होने की खबरें आ रही हैं. यह जानकारी सूत्रों के हवाले आई है.
दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा. इस पत्र में ख़ुद के चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की बात कही है. पार्टी के सभी विधायकों की तरफ से दिये सम्मान का आभार जताया और बढ़ती उम्र के चलते राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया है.
आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,'रामनिवास गोयल जी का चुनावी राजनीति से अलग होने का निर्णय हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है. उनके मार्गदर्शन ने वर्षों तक हमें सदन के अंदर और बाहर सही दिशा दिखाई है. अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य के चलते उन्होंने हाल ही में अभी कुछ दिन पहले ही चुनावी राजनीति से अलग होने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की थी. उनके फैसले का हम सम्मान करते हैं. गोयल साहब हमारे परिवार के अभिभावक थे, हैं और हमेशा रहेंगे. पार्टी को उनके अनुभव और सेवाओं की भविष्य में भी हमेशा ज़रूरत रहेगी.
कथावाचक देवकीनंदन ने गुरुवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि यूएन संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे. उन्होंने कहा,'मैंने संयुक्त राष्ट्र को भेजे पत्र में बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय के साथ अत्याचार पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. इस पत्र में हमने हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा, लूटपाट, मंदिरों की तोड़फोड़, पुजारियों की गिरफ्तारी और महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों का जिक्र किया है. पत्र में हमने यह सवाल उठाया है कि क्या इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती? हमने यह भी कहा कि अगर बांग्लादेश सरकार हिंदू समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ है तो संयुक्त राष्ट्र को हस्तक्षेप कर बांग्लादेश का विभाजन करने और हिंदुओं के लिए एक हिंदू राष्ट्र की स्थापना करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.'
धर्मस्थलों पर या गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से ज्यादा आवाज होने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फिर सख्त हो गई है. आदेश के मुताबिक तय समय के बाद लाउडस्पीकर/DJ न बजें और तय समय पर भी मानकों के अनुकूल ही बजना जरूरी है. आदेश में कहा गया है कि एक बार फिर से निरीक्षण करें और जहां पर नियमों का पालन ना हो रहा वहां से लाउडस्पीकर हटाने की बात कही है. आदेश के बाद प्रशासन ने गुरुवार की सुबह एक बार फिर निरीक्षण किया.
बीआरएस नेता हरीश राव की गिरफ्तारी से जुड़ी खबर आ रही है. उनके पीआरओ के मुताबिक नेता को हैदराबाद के गाचीबोवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. पार्टी नेता प्रोफ़ेसर दासोजू श्रवण कुमार ने ट्वीट किया,'हरीश राव की अवैध हिरासत की कड़ी निंदा करता हूं.'
#WATCH | Hyderabad, Telangana: BRS leader Harish Rao being taken away by Police. According to his PRO, the leader has been taken to Gachibowli Police Station, Hyderabad.
Party leader Prof Dasoju Sravan Kumar tweets, "Strongly condemn the illegal detention of Harish Rao."… pic.twitter.com/JPtuDFYTCS
— ANI (@ANI) December 5, 2024
आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने आवास से श्री सिद्धिविनायक मंदिर के लिए रवाना हुए. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होने वाला है.
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM-designate Devendra Fadnvais leaves from his residence for Shree Siddhivinayak Temple, ahead of his swearing-in ceremony later today. pic.twitter.com/HMp5qRoucl
— ANI (@ANI) December 5, 2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही 'मोदी-अडानी भाई-भाई' के नारे भी लगाए.
#WATCH | Delhi: Opposition MPs, including LoP Lok Sabha Rahul Gandhi protest over Adani matter, at the Parliament premises. pic.twitter.com/BuBDGDnT7f
— ANI (@ANI) December 5, 2024
गुरुवार को एक बार फिर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. सांसदों ने इस बार विरोध के लिए खास जैकेट पहनी हुई है.
#WATCH | Delhi: Opposition MPs wear jackets symbolising their protest over the Adani issue and stage a demonstration at the Parliament premises. pic.twitter.com/hJrAYkNzPv
— ANI (@ANI) December 5, 2024
झारखंड के गुमला जिले में गुरुवार को एक कार के ट्रक से टकरा जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टक्कर बसिया पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एक वन जांच चौकी के पास लगभग 2 बजे हुई. गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शंभू कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि कार में पांच लोग सवार थे और चेकपोस्ट के पास बीड़ी के पत्तों से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. उन्होंने कहा,'दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है'
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनकी पत्नी ग्यालत्सुएन जेटसन पेमा वांगचुक 05-06 दिसंबर को आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया.
#WATCH | Delhi: King of Bhutan Jigme Khesar Namgyel Wangchuck and his wife, The Gyaltsuen Jetsun Pema Wangchuck arrive in India on an official visit from 05-06 December. EAM Dr S Jaishankar receives them. pic.twitter.com/WNbDrG5oUx
— ANI (@ANI) December 5, 2024
करीब दो महीने तक 'बहुत खराब' और 'गंभीर' वायु गुणवत्ता से जूझने के बाद, दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट आई है. गुरुवार की सुबह शहर में AQI 161 दर्ज किया गया, जो इसे 'मध्यम' श्रेणी में रखता है, जो दिसंबर का अब तक का सबसे साफ दिन है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह के समय एक्यूआई रीडिंग में अशोक विहार में 145, वाजीपुर में 147, मुंडका में 220, जहांगीरपुरी में 198, नरेला में 184, आर.के.पुरम में 204, आनंद विहार में 178, पूसा में 169 और पंजाबी बाग में 152 शामिल थे। बुधवार को शाम 4 बजे तक, शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 178 हो गया था, जो हाल के हफ्तों में देखे गए खतरनाक स्तरों से काफी गिरावट दर्शाता है.
ईरान का एक लड़ाकू विमान बुधवार को देश के दक्षिणी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. सरकारी टेलीविजन ने पायलटों की पहचान कर्नल हामिद रजा रंजबार और कर्नल मनौचेहर पीरजादे के रूप में की है. उसने बताया कि विमान की मरम्मत के बाद पायलट परीक्षण उड़ान पर थे. यह दुर्घटना राजधानी तेहरान से लगभग 770 किलोमीटर दक्षिण में फिरोजाबाद शहर के पास हुई.
साउथ एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड 'फिल्म पुष्पा-2: द रूल' रिलीज हो चुकी है. इस मौके पर सिनेमा हॉल्स के बाहर भीड़ देखने को मिल रही है. तेलंगाना के हैदराबाद में संध्या थिएटर के बाहर फिल्म भी लोगों का हुजूम इकट्ठा है.
#WATCH | Telangana: A huge crowd of fans outside Sandhya Theatre in Hyderabad, to catch a show of the film 'Pushpa 2: The Rule' pic.twitter.com/dq8vV21NVn
— ANI (@ANI) December 5, 2024
पुलवामा के त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना ने बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है. जहां छुट्टी पर आए एक फौजी को आतंकवादियों ने गोली मार दी. सैनिक की हालत स्थिर है. तलाशी अभियान जारी है.
शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल आनंदपुर साहिब में तख्त श्री केसगढ़ साहिब में 'सेवा' करने पहुंचे. गुरुद्वारे में सुरक्षा बढ़ा दी गई. इससे पहले बुधवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नारायण सिंह चौरा नामक हमलावर ने सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की कोशिश की। हालांकि बादल को कोई चोट नहीं आई, लेकिन हमलावर को काबू कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
#WATCH | Punjab: Shiromani Akali Dal's Sukhbir Singh Badal arrives at Takhat Sri Kesgarh Sahib in Anandpur Sahib to perform 'seva'. Security heightened at the Gurudwara.
An attacker, Narain Singh Chaura attempted to shoot Sukhbir Singh Badal at Golden Temple in Amritsar… pic.twitter.com/MMxNuRJG22
— ANI (@ANI) December 5, 2024
जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी है, उनके नामों का खुलासा अब तक नहीं किया गया है. मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा से छह, कांग्रेस से चार और राष्ट्रीय जनता दल से एक विधायक को मंत्री बनाए जाने के फॉर्मूले पर गठबंधन में पूर्व से सहमति बन चुकी है. राष्ट्रीय जनता दल से गोड्डा के विधायक संजय यादव का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. सूत्रों के हवाले से यह सूचना सामने आई है. पहले देवघर के विधायक सुरेश पासवान का नाम भी सुर्खियों में है, लेकिन अब उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है.
झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन में गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 4 दिसंबर को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई थी. राजभवन की तरफ से जारी सूचना में बताया गया था कि 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से राजभवन के अशोक उद्यान में मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. इसी समारोह में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए स्टीफन मरांडी को भी शपथ दिलाई जाएगी.
मोतीनगर और कीर्तिनगर के बीच चलने वाली मेट्रो गुरुवार देरी से शुरू हुई बताया जा रहा है कि केबल चोरी होने की वजह से ब्लू लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सर्विस देरी से चलीं. एक्स पर एक पोस्ट में डीएमआरसी ने मुसाफिरों को सूचित किया कि यह समस्या आज रात परिचालन घंटों के बाद ही हल हो जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रभावित लाइन पर आज दिन में ट्रेनें सीमित रफ्तार से चलेंगी, जिसकी वजह से मुसाफिरों को देरी का सामना करना पड़ सकता.
देवेंद्र फडणवीस आज यानी गुरुवार को तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बनने जा रहे हैं. इससे पहले उनके निवास सागर बंगले के बाहर की तस्वीरें देखिए.
#WATCH | Mumbai: Visuals from outside Sagar Bungalow, residence of Maharashtra CM-designate Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis will take oath as the Maharashtra CM today pic.twitter.com/pw3WkgTQ0P
— ANI (@ANI) December 5, 2024
कल रात किश्तवाड़ जिले के डांगडुरु बांध स्थल पर एक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि यात्रियों को ले जा रही एक गाड़ी नियंत्रण खोकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है अभी तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है.
#WATCH | J&K: An accident occurred at Dangduru Dam site in Kishtwar district last night after a vehicle, carrying passengers, lost control and fell into a deep gorge. At least 10 people injured. Deaths feared. More details awaited. pic.twitter.com/e60GgJOy5J
— ANI (@ANI) December 5, 2024
दिल्ली के नौरोजी नगर इलाके से सुबह करीब 7 बजे ड्रोन से ली गई तस्वीरें. आईएमडी के अनुसार शहर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है और हवा में धुंध छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इलाके के आसपास हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में है.
#WATCH | Delhi: Drone visuals from the Nauroji Nagar area, captured around 7.00 am. As per IMD, the city is recording a minimum temperature of 10°C today with mist in the air.
As per the Central Pollution Control Board, the air quality around the area is in the 'Moderate'… pic.twitter.com/x6EMUXB5yr
— ANI (@ANI) December 5, 2024
किसान आंदोलन जारी है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में मौजूद दलित प्रेरणास्थल पर किसान नेता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं और जेल से रिहा होने के बाद कई प्रदर्शनकारी यमुना एक्सप्रेसवे के 'जीरो प्वाइंट' पर जारी किसान पंचायत में शामिल हुए, जहां सभी ने धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया. हालांकि किसान नेता बृहस्पतिवार सुबह फिर से ‘जीरो प्वाइंट’ पर इकट्ठा होकर बैठक करेंगे, जिसके बाद यह फैसला लिया जाएगा की धरना कहीं और शुरू किया जाए या फिर उसी जगह.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के पोस्टर मुंबई के आजाद मैदान के आसपास के इलाके में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री-भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के पोस्टर भी देखे गए.
#WATCH | Posters of Maharashtra CM-designate Devendra Fadnavis, Shiv Sena chief Eknath Shinde and NCP chief Ajit Pawar cover the area around Azad Maidan in Mumbai. Posters of Prime Minister Narendra Modi and Union Minister-BJP chief JP Nadda also seen.
Devendra Fadnavis will… pic.twitter.com/N5YkhTVIUw
— ANI (@ANI) December 5, 2024
देवेंद्र फडणवीस आज यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. इससे पहले उन्हें बुधवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया था. 23 नवंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. यह भव्य प्रोग्राम मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित होने जा रहा है, जिसकी तमाम तैयारियां कर ली गई हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.