अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोना से जंग के लिए अब एक बार फिर अपनी दरियादिली का परिचय दिया है, उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की संस्था को एक करोड़ रुपए दिए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक बार फिर पूरा देश कोरोना की गिरफ्त में है. हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सरकार के लिए भी इस भयावह परिस्थिती पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. कई राज्यों में लॉकडाउन लग चुका है. वहीं अब बीते साल की तरह एक बार फिर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी दरियादिली का परिचय दिया है. उन्होंने सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की संस्था को एक करोड़ रुपए सहायता राशि दी है.
इस बात का खुलासा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के उस ट्वीट ने किया जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का शुक्रिया अदा किया है. इस ट्वीट में गंभीर ने लिखा है, 'इस समय में हर मदद उम्मीद की एक किरण है. गौतम गंभीर फाउंडेशन के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने के लिए शुक्रिया. इससे जरूरतमंदों के लिए खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी.'
These are really tough times, @GautamGambhir. Glad I could help. Wish we all get out of this crisis soon. Stay Safe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 24, 2021
इस ट्वीट के जवाब में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर ऐसी बात लिख दी कि पढ़ने वाले इमोशनल हो गए. गंभीर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अक्षय ने लिखा, 'ये सच में बहुत मुश्किल समय है. मुझे खुशी है कि मैं मदद कर सकता हूं. उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समय से बाहर आएंगे. सुरक्षित रहिए.'
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार भी कोरोना के शिकार हो गए थे. जिसके बाद वह कुछ दिन अस्पताल में रहे. अब अक्षय पूरी तरस से स्वस्थ हैं. वह आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनकी सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और रामसेतु जैसी कई फिल्में कतार में हैं.
VIDEO-
इसे भी पढ़ें: Sonu Sood लेकर आए कोरोना से लड़ने के लिए नया हथियार, दिलाएगा बेड, दवाएं और ऑक्सीजन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें