Akshay Kumar ने पान मसाले का विज्ञापन वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी है. अक्षय कुमार का ये बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस पोस्ट में अक्षय ने लंबी चौड़ी बात कही, साथ ही ये भी बताया कि ये ऐड काफी पुराना है.
Trending Photos
Paan Masala Ad Akshay Kumar Reaction: पान मसाला विज्ञापन में अक्षय कुमार, अजय देवगन और अजय देवगन नजर आए थे. इस विज्ञापन के आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ये तीनों सितारे ट्रोल हो रहे हैं. इन तीनों सितारों के ट्रोल होने के बाद अब अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है. खिलाड़ी कुमार ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.
अक्षय ने तोड़ी चुप्पी
अक्षय कुमार ने पान मसाले का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सफाई दी. अक्षय ने ट्वीट किया- 'अगर दूसरी चीजों के अलावा फर्जी खबरों में रुचि रखते हैं तो आपके लिए कुछ फेक्ट्स नहीं है. ये विज्ञापन 13 अक्टूबर 2021 को शूट किया गया था. तब से ही मैंने ऐड को शूट करना बंद करने की घोषणा की थी.'
आगे कही ये बात
इसके साथ ही अक्षय कुमार ने लिखा- 'तब से मेरा इस ब्रांड से कोई लेना देना नहीं है. वो कानूनी तौर पर पहले शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं. शांत रहें और कुछ सच समाचार करें.'
ये विज्ञापन हो रहा वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार का पान मसाले का विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अजय देवगन कार में बैठे नजर आ रहे हैं. इसके बाद किंग खान अक्षय को आवाज देते हैं और वो बाहर निकलते हैं. इस दौरान अजय देवगन विमल पान मसाला खाते हैं. इस विज्ञापन के वायरल होते ही अक्षय कुमार ने सफाई दी.
अक्षय मांग चुके माफी
इसे पहले भी अक्षय कुमार पान मसाला का ऐड वायरल होने के बाद माफी मांग चुके हैं. अक्षय सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए उस वक्त लिखा था- 'मुझे खेद है मैं आपसे, अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आपके रिएक्शन ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला है. हालांकि मैंने तंबाकू का सपोर्ट नहीं किया है और न ही करूंगा, लेकिन मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन के मद्देनजर आपकी फीलिंग्स के जाहिर होने का सम्मान करता हूं.'