Akshay Kumar on Trolling: अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्टर ने 1 साल में 4 फिल्में करने को लेकर ट्रोल करने वालों को दो टूक जवाब दिया है. आइए, यहां जानते हैं अक्षय कुमार ने क्या कहा है...
Trending Photos
Akshay Kumar News: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार 'सरफिरा' के बाद अपनी नई फिल्म 'खेल-खेल में' को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 'खेल-खेल में' का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है, जिसके लिए वह कई इंटरव्यूज भी दे रहे हैं. हाल ही में अक्षय ने एक इंटरव्यू दिया है जहां खिलाड़ी कुमार ने एक साल में चार फिल्में करने की बात पर ट्रोल करने वालों का जवाब दिया है. अक्षय का कहना है बेटा, याद रखना वो लोग खुशकिस्मत होते हैं, जिन्हें काम मिलता है.
एक साल में चार फिल्में करने की बात पर अक्षय का जवाब
अक्षय कुमार (Akshay Kumar Interview) ने हाल ही में गजल अलघ संग बातचीत की है, जहां एक्टर ने ट्रोलिंग और क्रिटिसिज्म पर अपना रिएक्शन दिया है. अक्षय का कहना है- मुझे कहते हैं ये चार फिल्म क्यों करता है साल में...इसको एक करनी चाहिए...चलो मैं एक पिक्चर कर लेता हूं बाकी दिन क्या करूंगा. तेरे घर मैं आऊं? बेटा, याद रखना वो लोग खुशकिस्मत होते हैं जिन्हें काम मिलता है. यहां रोज कोई ना कोई बोलता है बेरोजगारी चल रही है ये चल रहा है वो चल रहा है...जिसको काम मिल कर रहा है उसको तो करने दो.
कभी बांटे पेम्पलेट, कभी वेटर की नौकरी की...100 रुपए कमाने के लिए घिसी एड़ियां; स्ट्रगल कर बना एक्टर
लगातार फ्लॉप फिल्मों पर भी कर चुके हैं बात
अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movies) ने इससे पहले फोर्ब्स इंडिया को इंटरव्यू दिया था और लगातार फ्लॉप फिल्मों की झड़ी पर बात की थी. अक्षय का कहना था- 'हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है. किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ दजेने वाला होता है. लेकिन आपको उम्मीद की किरण देखना सीखना होगा, हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और उसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ा देती है. किस्मत से, मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही इससे निपटना सीख लिया था...'
'एंग्री यंग मैन चाहता है कि औरत उसके जूते चाटे...', फिर चढ़ा जावेद अख्तर का पारा, अब किसपर भड़के?