18 जुलाई को फिल्म के ट्रेलर को आउट किया जाएगा. बता दें कि 15 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म में देश की ऐसी सफलता दिखाई जाएगी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही फिल्म 'मिशन मंगल' लगातार खबरों में बनी हुई है. पिछले दिनों रिलीज हुआ फिल्म का टीजर पहले ही चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच 'मिशन मंगल' के नए पोस्टर के साथ इसके ट्रेलर रिलीज की डेट की घोषणा भी कर दी गई है. 18 जुलाई को फिल्म के ट्रेलर को आउट किया जाएगा. बता दें कि 15 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म में देश की ऐसी सफलता दिखाई जाएगी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है.
फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि एक कहानी, जिसने स्पेस साइंस की परिभाषा ही बदल दी. तैयार हो जाइए. 18 जुलाई को सामने आएगा 'मिशन मंगल' का ट्रेलर.
रिलीज हुआ 'मिशन मंगल' का टीजर, 45 सेकेंड का Video कर देगा फिल्म देखने को मजबूर
Ek kahaani, jisne Indian space science ki paribhasha hi badal di! Get ready for the #MissionMangal Trailer, coming on 18th July.@taapsee @SonakshiSinha @vidya_balan @TheSharmanJoshi @menennithya@IamKirtiKulhari @Jaganshakti @foxstarhindi #CapeOfGoodFilms #HopeProductions pic.twitter.com/2JAiO8dwUH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 16, 2019
ऐसी है मल्टीस्टारर फिल्म की कहानी
फिल्म में अक्षय एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में अक्षय का नाम राकेश धवन है जो इस मिशन के हेड नजर आ रहे हैं. उनके अलावा इस मिशन मंगल की टीम में तारा शिंदे (विद्या बालन), कृतिका अग्रवाल (तापसी पन्नू), एका गांधी (सोनाक्षी सिन्हा), शरमन जोशी (परमेश्वर नायडू), नेहा सिद्दिकी (कृति कुल्हारी) नजर आ रही हैं.
Sapnon ki takat ke samne even sky is not the limit. Presenting to you a glimpse of India’s journey to Mars #MissionMangalTeaser https://t.co/cPLm6OOD4t@AkshayKumar @taapsee @SonakshiSinha @TheSharmanJoshi @menennithya @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @FoxStarHindi #HopeProductions
— vidya balan (@vidya_balan) July 9, 2019
आने वाली पीढ़ी को फिल्म करेगी प्रेरित
बता दें कि कुछ दिन पहले फॉक्स स्टार हिंदी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक पोस्ट में लिखा है कि इस असाधारण सफर का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद अक्षय कुमार! आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए हम आपसे बेहतर किसी और को नहीं सोच सकते हैं. मंगल ग्रह पर भारत के अंतरिक्ष अभियान की सच्ची कहानी के लिए तैयार हो जाएं, हैशटैग मिशन मंगल.