Akshay Kumar: फ्लॉप हो रहीं रीमेक; दर्शक मांग रहे ओरीजनल कंटेंट, लेकिन अक्षय ने फिर यह उठाया जोखिम...
Advertisement
trendingNow11788517

Akshay Kumar: फ्लॉप हो रहीं रीमेक; दर्शक मांग रहे ओरीजनल कंटेंट, लेकिन अक्षय ने फिर यह उठाया जोखिम...

Bollywood Remake Films: बॉलीवुड अपने पुराने ढर्रे पर चल रहा है. रीमेक फिल्मों के आसरे तमाम सितारे अपनी गाड़ी चलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि दर्शक ऐसी फिल्मों को नकार रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पिछली रिलीज सेल्फी रीमेक थी और बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसके बावजूद अक्षय ने एक रीमेक फिल्म साइन की है. जानिए क्या है इसमें...

 

Akshay Kumar: फ्लॉप हो रहीं रीमेक; दर्शक मांग रहे ओरीजनल कंटेंट, लेकिन अक्षय ने फिर यह उठाया जोखिम...

Akshay Kumar Films: बॉलीवुड फिल्मों का बीते ढाई-तीन साल का इतिहास बता रहा है कि दर्शक रीमेक फिल्मों को रिजेक्ट कर रहे हैं. खुद अक्षय कुमार की मलयालम से हिंदी में बनी सेल्फी उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लाप साबित हुई. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बार फिर जोखिम उठाया है. खबर है कि अक्षय ने अब एक इटैलियन फिल्म का रीमेक साइन किया है. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी, जिसे मुदस्सर अजीज डायरेक्ट करेंगे. हैप्पी भाग जाएगी और पति पत्नी और वो के लिए पहचाने जाने वाले मुदस्सर अजीज की यह भी कॉमेडी फिल्म होगी.

बात बनी खेल खेल में
बताया जा रहा है कि इस रीमेक का काम चलाऊ टाइटल खेल खेल में रखा गया है. यह इटैलियन कॉमेडी ड्रामा,  परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का रीमेक होगी. फिल्म का निर्माण अश्विन वर्दे और भूषण कुमार करेंगे. 2016 में रिलीज हुई परफेक्ट स्ट्रेंजर्स एक बड़ी हिट थी और इसका अब तक 20 से अधिक देशों में रीमेक हो चुका है. मुदस्सर अजीज लंबे समय से इस फिल्म का भारतीय संस्कण बनाने के लिए काम कर रहे थे. उन्होंने फिल्म की पटकथा लिखी है. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और वाणी कपूर (Vani Kapoor) हीरोइनें होंगी. शूटिंग यूके में लगातार दो महीने के शेड्यूल में होगी.

पुरानी है दिलचस्पी
परफेक्ट स्ट्रेंजर्स सात दोस्तों की कहानी है, जो एक दिन डिनर के लिए इकट्ठा होते हैं. डिनर के बाद वे एक गेम खेलना शुरू करते हैं, जिसमें वे अपने फोन कॉल्स और आए हुए मैसेज पूरे ग्रुप में शेयर करते हैं. लेकिन एक हंसी-मजाक के साथ शुरू होने वाला यह खेल धीरे-धीरे खतरनाक होता जाता है क्योंकि उनके छिपे हुए रहस्य धीरे-धीरे उजागर होने लगते हैं. बताया जाता है कि अक्षय कुमार लंबे समय से इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी ले रहे थे. उन्हें यह कहानी पसंद है. पहले इस फिल्म की शूटिंग 2023 की शुरुआत में शुरू होने वाली थी, लेकिन अक्षय की कुछ अन्य फिल्मों की वजह से इसे आगे बढ़ाया गया था.

 

Trending news