1 लुक, 4 लोग...एक इवेंट में शामिल होना भी खूब महंगा; Alaya F ने बताई ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई
Advertisement
trendingNow12251831

1 लुक, 4 लोग...एक इवेंट में शामिल होना भी खूब महंगा; Alaya F ने बताई ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई

Alaya F News: बॉलीवुड की बिग बैनर फिल्मों के फ्लॉप्स की झड़ी और एक्टर्स की आसमान छूती फीस के बीच अलाया एफ का एक नया इंटरव्यू सामने आया है. जहां अलाया एफ ने एक्टर्स के कॉस्ट ऑफ लिविंग पर बात की है.

अलाया एफ

Alaya F Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ ऐसे तो अक्सर अपने ग्लैम लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार अलाया एफ (Alaya F) अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के लिए लाइमलाइट बटोर रही हैं. अलाया एफ ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि एक इवेंट में जाने के लिए एक्टर्स को मोटा खर्चा करना पड़ता है. और एक लुक तैयार करने के लिए 4 लोग लगते हैं. अलाया एफ (Alaya F Movies) ने बॉलीवुड की बिग बैनर फ्लॉप फिल्मों की झड़ी के बीच एक्टर्स की आसमान छूती फीस पर भी बात की है. 

इंडस्ट्री में बढ़ते कॉस्ट ऑफ लिविंग पर की बात

'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी बड़े बजट की फिल्म के फ्लॉप होने के बाद इंडस्ट्री में एक्टर्स की फीस को लेकर बहस छिड़ गई है. इसी बहस के बीच अलाया एफ (Alaya F News) ने एक्टर्स के खर्चों पर बात छेड़ दी है. अलाया एफ ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने कहा- 'हर चीज इतनी महंगी होती जा रही है. मैं यहां लग्जरी सामान की बात नहीं कर रही, मैं करियर एक्सपेंस की बात कर  रही हूं. दिन की शुरुआत होते में हेयरस्टाइलिस्ट, मेकअप मैन, फोटोग्राफर औैर स्टाइलिस्ट होते हैं- पहले से ही चार लोग हैं जिन्हें मेरा ये लुक तैयार करने के लिए पैसे दिए जाते हैं. पीआर की तो बात ही नहीं करते, इसमें भी पैसे लगते हैं.' 

'फैशन गेम' में मात देने निकलीं Rasha Thadani, ब्लैक आउटफिट में लुक से ज्यादा कॉन्फिडेंस से किया इंप्रेस 

इवेंट पर जाने के लिए भी खर्च होते हैं पैसे!

अलाया एफ (Alaya F Bade Miyan Chote Miyan) ने साथ ही बताया- 'मुझे नहीं पता यह कहना चाहिए या नहीं, लेकिन पैप स्पॉटिंग पर भी खर्च होता है. हर चीज में पैसे लगते हैं और थोड़े नहीं, इन चीजों पर अच्छा-खासा खर्च होता है. अलाया ने कहा, मान लीजिए अगर एक महीने में 6 इवेंट अटेंड करने हैं, तो इनमें जाने के लिए 6 बार खर्च करना होता है.' 

'ऑडियंस का हक है...', Heeramandi को-स्टार शर्मिन सहगल की ट्रोलिंग पर ये क्या बोल गईं ऋचा चड्ढा?  

Trending news