'पैडमैन' को सामाजिक मुद्दे पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया जबकि 'अंधाधुन' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में बेहतरीन अभिनय के लिए आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.
Trending Photos
नई दिल्ली: 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को हुई, जिसमें 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'अंधाधुन', 'बधाई हो' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों ने सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के अवॉर्ड जीते हैं. इसका ऐलान एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष राहुल रवैल, नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष एएस कनल और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के अध्यक्ष उत्पल बोरपुजारी ने किया. अध्यक्षों और ज्यूरी के अन्य सदस्यों ने शुक्रवार को पहले 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पर एक रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपी. 'पैडमैन' को सामाजिक मुद्दे पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया जबकि 'अंधाधुन' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में बेहतरीन अभिनय के लिए आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.
Thank you! Completely overwhelmed -I was in the car-saw this very tweet and discovered we actually won the National Award! #Padman https://t.co/s1xwoiiJfn
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 9, 2019
वहीं, इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं मिशन मंगल प्रमोशन के बीच में था, जब टीना ने मुझे पूछा कि क्या यह सच है कि 'पैडमैन' वास्तव में सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. इस खबर को सुनकर मेरे प्रमोशन की सारी थकान गायब हो गई. उन्होंने यह भी बताया कि पिछली बार वह और सोनम कपूर 'पैडमैन' के सेट पर ही थे जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई थी.' 2018 में रिलीज हुई 'पैडमैन' के सोशल ड्रामा थी, जिसे आर बाल्की ने निर्देशित किया था और इस फिल्म से ट्विंकल खन्ना ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था.
Yes and the next call was to me, half anxious...half excited to confirm if we’d actually won the #NationalAward for Best Film On Social Issues for #PadMan. All I can say, ‘Saari duniya se kaho, Copy That!’ https://t.co/kti4I7DvxO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 9, 2019
ट्विंकल ने ट्वीट करके बताया, 'जब राष्ट्रीय पुरस्कारों का ऐलान हुआ तो मैं कार में थीं. मैंने 'पैडमैन' को लेकर ट्विटर पर बहुत सारे ट्वीट्स देखे, तब लगा कि सच में 'पैडमैन' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.' कुछ ऐसा ही अक्षय के साथ भी हुआ. अक्षय ने ट्विंकल के ट्वीट को रीट्वीट करके बताया, 'हां, और अगली कॉल मेरे पास आयी। यह पुष्टि करने के लिए उत्साहित था कि क्या हम वाकई 'पैडमैन' के लिए बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशूज का अवॉर्ड जीत चुके हैं. मैं बस यह कह सकता हूं- सारी दुनिया से कहो, कॉपी दैट'. बता दें, इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'मिशन मंगल' के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.