Amitabh Bachchan Duplicate: बचपन में बेचते थे पाव, आज लोग अमिताभ समझ लेते हैं सेल्फी, विदेशों तक में हैं फैंस
topStories1hindi1635820

Amitabh Bachchan Duplicate: बचपन में बेचते थे पाव, आज लोग अमिताभ समझ लेते हैं सेल्फी, विदेशों तक में हैं फैंस

Shashikant Pedwal Story: पिछले 15 सालों से शशिकांत पेडवाल अमिताभ बच्चन की मिमिक्री से लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. भले ही आज वो बड़े स्टार बन चुके हों लेकिन इस मुकाम तक वो काफी उतार चढ़ाव के बाद पहुंचे हैं.  

Amitabh Bachchan Duplicate: बचपन में बेचते थे पाव, आज लोग अमिताभ समझ लेते हैं सेल्फी, विदेशों तक में हैं फैंस

Amitabh Bachchan Duplicate Shashikant Pedwal: अपने फेवरेट स्टार की नकल करने की इच्छा हर फैन की होती है लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिन पर खुदा भी मेहरबान होता है. ऐसे ही हुनर के धनी हैं शशिकांत पेडवाल जिन्हें महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हमशक्ल कहा जाता है और वो पिछले 15 सालों से बिग बी की मिमिक्री कर लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. आज उन्हें दुनियाभर में हर कोई जानता है. उनकी जबरदस्त फैन फोलोइंग है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. 


लाइव टीवी

Trending news